Published : Apr 25, 2023, 07:08 PM ISTUpdated : Apr 25, 2023, 07:16 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। फिल्मों के अलावा पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो भी दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं । हाल ही में एक्टर का निकिता भरद्वाज के साथ पियर फराक वाली गाना रिलीज़ हुआ है,जो फैंस को बहुत पसंद आया है।
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और निकिता भरद्वाज का न्यू सांग 'पियर फराक वाली' 24 अप्रैल को रिलीज़ हुआ है।
28
पवन सिंह ने लगाए ज़ोरदार ठुमके
'पियर फराक वाली' गाने में पवन सिंह अपनी को-एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
38
शादी में मिली पवन- निकिती की नज़रें
पवन सिंह और निकिता भारद्वाज की शादी की पार्टी में नजरें मिली। इसके बाद दोनों के बीच मीठी नोंकझोंक शुरु हो जाती है।
48
पवन सिंह की आवाज़ के दीवाने हैं दर्शक
'पियार फरक वाली' को अनुपमा यादव और खुद पवन सिंह ने गाया है। इसे आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है।
58
कुछ घंटों में 2.2 मिलियन व्यूज
एमएमबी रिकॉर्डस (MMB Records) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किए 'पियर फराक वाली' गाने को 24 घंटे के अंदर 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। वीडियो को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/watch?v=297YIty0JZU
68
निकिता भरद्वाज का स्टनिंग लुक
पियर फराक वाली म्यूजिक वीडियो में निकिता भरद्वाज बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। उन्होंने डांस मूव्स के साथ बेहतरीन अदाएं भी दिखाई हैं।
78
लॉलीपॉप लागेलू' ने दिलाई पवन सिंह को पहचान
पवन सिंह अपने सुपरहिट सांग 'लॉलीपॉप लागेलू' के लिए जाने जाते हैं जो दुनिया भर में वायरल हो चुका है।
88
पवन सिंह का अपकमिंग वर्क फ्रंट
पवन सिंह की अपकमिंग फिल्मों में 'धर्म', 'सिंह इज फायर', 'हर हर गंगे', 'कैसे हो जला प्यार', 'मेरा भारत महान', 'मेरा वतन' और 'हम हैं राही प्यार के' शामिल हैं।