वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत 'संघर्ष 2' की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान अहम रोल में दिखाई देंगे।