बॉलीवुड की फिल्मों से बेहतर है भोजपुरी की संघर्ष 2' का ट्रेलर, खेसारीलाल के एक्शन ने जीता दिल

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंतजार की घड़ियां खत्म करते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक्शन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Apr 25, 2023 6:05 AM IST / Updated: Apr 25 2023, 02:39 PM IST
19

अगर ट्रेलर की बात करे तो यह पहली नजर में यह बॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के ट्रेलर से बेहतर दिख रहा है और इसमें साउथ सिनेमा की झलक देखने को मिल रही है है।

29

ट्रेलर में फिल्म के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कैरेक्टर को दिखाया गया। इसकी शुरुआत ही एक दम जबर्दस्त है, जिसमें बैकग्राउंड में देशभक्ति गाना 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा' बज रहा है। इसी गाने के बीच मे खेसारी मशीन गन लिए हुए देश के दुश्मनों पर गोलियां बरसते हुए नजर आ रहे हैं।

39

माही श्रीवास्तव 'रिस्की है' गाना गाते हुए नजर आती है, तो खलनायक संजय पांडे और सुशील सिंह अपने चर परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिर ट्रेलर में एंट्री होती है खेसारी की पत्नी का रोल कर रहीं मेघाश्री की, जो अपने एक्सप्रेसशन और इमोशन से सभी को हैरान कर दे रही है।

49

ट्रेलर में खेसारी लाल यादव की रियल लाइफ बेटी कृति यादव भी नजर आ रही है, जो कहती नजर आ रही है कि भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं जीता जागता राष्ट्र पुरुष है। इसमें खलनायक विनीत विशाल की आवाज में एक ही डायलॉग है, लेकिन वो एक लाइन ही इतनी शानदार है कि ट्रेलर में जान डाल रही हैं।

59

ट्रेलर के बीच-बीच मे एक वीडियो गेम खेलते हुए बच्चे व बड़े दिखाई दे रहे हैं। इसका फिल्म में क्या कनेक्शन है ये तो पूरी फ़िल्म देखने पर ही पता चलेगा। ओवर आल ट्रेलर की बात करे तो इसमें निर्माता रत्नाकर कुमार ने फिल्म की एक झलक दिखा दी है कि ये फिल्म किन किन मुद्दों पर आधारित है। (ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें)

69

ये अब तक आई भोजपुरी फिल्मों से भिन्न नजर आ रहे है। ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

79

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत 'संघर्ष 2' की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान अहम रोल में दिखाई देंगे।

89

'संघर्ष 2' में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेन दो दो हाथ करते नजर आएंगे। 

99

अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार भी इसमें नजर आएंगे।

 और पढ़ें…

बेटी के जन्म के बाद ख़ुदकुशी करना चाहती थी 'कहानी घर घर की' की एक्ट्रेस, दोस्त ने किया शॉकिंग खुलासा

कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?

बोल्ड ब्लाउज पहनना पड़ा एक्ट्रेस को भारी, भरे इवेंट में हो गईं Oops Moment की शिकार, देखें VIDEO

KKBKKJ: वीकेंड कमाई में अपनी ही इन 10 फिल्मों से मात खा गए सलमान खान'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos