Hindi

कौन है ये मॉडल, जिसे SRK ने मन्नत बुलाया और खुद पिज़्ज़ा बनाकर खिलाया?

Hindi

SRK ने मॉडल के लिए पिज़्ज़ा बनाया

मॉडल नवप्रीत मॉडल हाल ही में शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में पहुंची थीं। यहां उनकी खूब खातिरदारी की गई। यहां तक की शाहरुख़ ने अपने हाथों से पिज्जा बनाकर उन्हें खिलाया।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

नवप्रीत कौर ने खुद किया खुलासा

नवप्रीत ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में यह खुलासा किया है। उन्होंने लिखा है, "शाहरुख़ ने खुद पिज़्ज़ा बेक किया और वह भी वेज। क्योंकि कुछ पंजाबी वेज भी होते हैं।"

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

नवप्रीत के लिए मन्नत के पल सपने जैसे

मॉडल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जब तक वे मन्नत में रहीं, तब उन्हें लग रहा था, जैसे वे सपना देख रही हैं और कोई उन्हें जगाने वाला है।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

वॉशरूम तक भी SRK छोड़कर आए

नवप्रीत ने बताया कि जब उन्होंने वॉशरूम का रास्ता पूछा तो शाहरुख़ अपनी चेयर से उठे और खुद उन्हें वॉशरूम के दरवाजे तक छोड़कर आए। इस दौरान उनका उत्साह चरम पर था।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

शाहरुख़ ने दरवाजे तक भी छोड़ा

नवप्रीत ने अपनी पोस्ट में बताया है कि जब वे मन्नत से अपने घर के लिए निकलने लगीं तो शाहरुख़ खुद उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आए, जहां उनकी कैब खड़ी हुई थी।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

कौन हैं नवप्रीत कौर?

नवप्रीत कौर पेशे से मॉडल हैं। वे 2017 में तब ख़ूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के टॉप 5  कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

पंजाब में जन्मीं, पली-बढ़ीं नवप्रीत

नवप्रीत कौर का जन्म जालंधर, पंजाब के इत्तन बड़ी में हुआ था। उन्होंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की है। बताया जाता है कि वे पार्ट टाइम आरजे भी हैं।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram
Hindi

पंजाबी फिल्मों की हीरोइन हैं नवप्रीत

नवप्रीत कौर ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस एंट्री ले ली है। उन्हें 2019 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म 'काके दा ब्याह' में बतौर एक्ट्रेस देखा जा चुका है।

Image credits: Navpreet Kaur Instagram

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले

श्वेता मेनन की 45 मिनट तक ऑन कैमरा शूट हुई थी रियल डिलीवरी

कुछ ही सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

अरशद वारसी को 'सर्किट' ने किया फेमस, बिग बी से हो गए थे खफा