Hindi

श्वेता मेनन की 45 मिनट तक ऑन कैमरा शूट हुई थी रियल डिलीवरी

Hindi

श्वेता मेनन सेलीब्रेट कर रहीं बर्थडे

एक्ट्रेस श्वेता मेनन 23 अप्रैल को अपना 49 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 1974 को चंडीगढ़ में हुआ था ।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

श्वेता मेनन ने मॉडल के तौर पर शुरु किया करियर

श्वेता मेनन ने अपना करियर मॉडल के तौर पर शुरु किया था। वे कई ब्यूटी पेजेंट कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय के साथ टॉप तीन में बनाई जगह

श्वेता मेनन ने साल 1994 में 'मिस इंडिया'  कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट किया था। वह सेकंड रनर-अप रहीं थी। सुष्मिता सेन ने कॉम्पीटिशन जीता था, ऐश्वर्या राय फर्स्ट रनर-अप रहीं थीं।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

श्वेता मेनन ने अपनी डिलीवरी की कराई शूटिंग

श्वेता मेनन की सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई जब उन्होंने मूवी Kalimannu के लिए अपनी रियल डिलीवरी की शूटिंग कराई थीा।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

45 मिनट चला श्वेता मेनन का डिलीवरी सीन

श्वेता मेनन की इस डिलीवरी शूट को बाद में फिल्म में भी दिखाया गया था। ये सीन तकरीबन 45 मिनट का था।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

श्वेता की प्रेगनेंसी से शुरू हो गई थी रिकॉर्डिंग

प्रेगनेंसी को उस समय से रिकॉर्ड करना शुरू किया गया था, जब श्वेता पांच महीने की प्रेगनेंट थी।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

श्वेता मेनन ने दिया बेटी को जन्म

श्वेता ने फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बेटी को जन्म दिया था। इस दौरान डिलीवरी रूम में तीन कैमरे लगाए गए थे। वहीं डॉक्टर्स के अलावा इसमें कैमरामेन सहित प्रोडक्शन टीम के 3 लोग थे।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

महिला अधिकारों पर बनी फिल्म 'कालीमन्नू'

'कालीमन्नू' मूवी महिलाओं के अधिकारों पर बेस्ड मूवी थी। इसमें समाज की औरतों की सच्चाई को बयां किया गया था।

Image credits: Shweta Menon instagram
Hindi

यूपी में हुई 'कालीमन्नू' मूवी की शूटिंग

'कालीमन्नू' मूवी की ज्यादातर शूटिंग यूपी की डिफरेंट लोकेशन पर की गई थी।

Image credits: Shweta Menon instagram

कुछ ही सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

अरशद वारसी को 'सर्किट' ने किया फेमस, बिग बी से हो गए थे खफा

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

माही गिल को चाहिए बस हैंडसम और यंग ड्राइवर