Hindi

कुछ सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

Hindi

न्यासा देवगन का लुक

न्यासा देवगन के लुक में पिछले कुछ सालों में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। पहले और अभी की फोटोज देखें तो वह अब ज्यादा ग्लैमरस दिखती हैं।

Image credits: nysa devgn instagram
Hindi

न्यासा देवगन ने करवाई सर्जरी

न्यासा देवगन को देखकर अक्सर लोगों का कहना है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। हालांकि, उनके या फिर घरवालों की तरफ से इस बात को लेकर कभी कोई रिएक्शन नहीं आया। 

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

स्टाइलिश न्यासा देवगन

न्यासा देवगन काफी स्टाइलिश है। इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज देखने को मिलेगी।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

न्यासा देवगन को है पार्टीज पसंद

बता दें कि न्यासा देवगन को लेट नाइट पार्टीज काफी पसंद है। उन्हें अक्सर दोस्त ओरहान अवतरमणि के साथ एन्जॉय करते देखा जाता है।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

ट्रेडिशनल ड्रेस में भी खूबसूरत दिखती है न्यासा देवगन

न्यासा देवगन को अक्सर पार्टीज में बोल्ड और सेक्सी ड्रेसेस में देखे जाता है। हालांकि, वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी काफी खूबसूरत दिखती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

न्यासा देवगन के फोटोशूट

आपको बता दें कि न्यासा देवगन ने कई सिजलिंग फोटोशूट्स भी करवाएं हैं। उन्होंने शूट्स की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Image credits: nysa devgan instagram
Hindi

बेटी को सपोर्ट करती है काजोल

हाल ही में काजोल ने बेटी न्यासा की पॉपुलैरिटी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- वह अभी मजे कर रही है और ऐसा करने का उसका पूरा हक है। मैं हमेशा उसे सपोर्ट करूंगी। 

Image credits: nysa devgn instagram
Hindi

पढ़ाई में होशियार है न्यासा देवगन

न्यासा देवगन पढ़ाई में काफी होशियार है। उन्होंने सिंगापुर से हायर एजुकेशन पूरा किया है और अब ऑस्ट्रेलिया से कॉलेज की पढ़ाई कर रही है।

Image credits: Getty

अरशद वारसी को 'सर्किट' ने किया फेमस, बिग बी से हो गए थे खफा

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

माही गिल को चाहिए बस हैंडसम और यंग ड्राइवर

Hello Hall Of Fame Awards में छाई श्रिया सरन-हिना खान, देखें 10 PHOTOS