Hindi

काम नहीं मिला तो इन 8 एक्टर-एक्ट्रेस ने लगा लिया मौत को गले

Hindi

संपत जे राम ने 35 की उम्र में ख़ुदकुशी की

कन्नड़ अभिनेता संपत जे राम ने 35 साल की उम्र में 22 अप्रैल 2023 को ख़ुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें तो वे काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे।

Image credits: Facebook
Hindi

केसरी के एक्टर ने मौत का रास्ता चुना

'केसरी' जैसी फिल्मों के अभिनेता संदीप नाहर 15 फ़रवरी 2021 को ख़ुदकुशी कर ली थी। 34 साल के संदीप पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लेवल पर संघर्ष कर रहे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

समीर शर्मा पैसों की तंगी से हारे

टीवी अभिनेता समीर शर्मा 4 अगस्त 2020 को 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। वे ना केवल पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, बल्कि डिप्रेशन में भी थे।

Image credits: Facebook
Hindi

लॉकडाउन ने छीना था प्रेक्षा मेहता का काम

टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने 26 की उम्र में 26 मई 2020 को ख़ुदकुशी कर ली थी। इसकी वजह लॉकडाउन की वजह से उनका काम छिन जाना और उनका रिलेशनशिप थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कर्ज में डूब गए थे मनप्रीत ग्रेवाल

15 मई 2020 को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल 32 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। क्योंकि वे कर्ज में डूब गए थे और लॉकडाउन के चलते उन्हें काम नहीं मिल रहा था।

Image credits: Facebook
Hindi

छठी मंजिल से कूद गए थे जीतेंद्र के कजिन

जीतेंद्र के कजिन नितिन कपूर ने 2017 में 6 मंजिला इमारत से कूदकर ख़ुदकुशी कर ली थी। वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और काम ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे।

Image credits: Facebook
Hindi

सुधीर वर्मा को नहीं मिल रहे थे अच्छे रोल

23 जनवरी 2023 को तेलुगु अभिनेता सुधीर वर्मा ने 33 की उम्र में ख़ुदकुशी कर ली थी। बताया जाता है कि वे अच्छे रोल ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे।

Image credits: Facebook
Hindi

करियर से निराश थी 'BA PASS' की एक्ट्रेस

BA PASS जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस शिखा जोशी ने 40 की उम्र में अच्छे रोल ना मिलने की वजह से ख़ुदकुशी कर ली थी। उन्होंने 2015 में मौत को गले लगा लिया था।

Image credits: Facebook

श्वेता मेनन की 45 मिनट तक ऑन कैमरा शूट हुई थी रियल डिलीवरी

कुछ ही सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

अरशद वारसी को 'सर्किट' ने किया फेमस, बिग बी से हो गए थे खफा

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह