श्वेता शर्मा की कमरिया पर टिकी Pawan Singh की नजर, ‘घाघरी’ सॉन्ग हुआ वायरल

Published : Apr 24, 2025, 10:46 PM IST

पवन सिंह और श्वेता शर्मा का नया गाना 'घाघरी' रिलीज़ होते ही छा गया! देखें इनकी धमाकेदार जोड़ी और कमाल की कैमिस्ट्री।

PREV
17

Bhojpuri Song: पवन सिंह और श्वेता शर्मा की जोड़ी का नया गाना रिलीज हो गया है। इसने दर्शकों पर गजब का जादू किया है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड होते ही पवन सिंह के फैंस इस पर टूट पड़े हैं।

27

पवन सिंह और श्वेता शर्मा का नया गाना ‘घाघरी’ 22 अप्रैल को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

37

पवन सिंह और श्वेता शर्मा की ज़बरदस्त कैमेस्ट्री ‘घाघरी’ सॉन्ग में दिखाई दे रही है। दोनों ने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं।

47

घघरी गाने में पवन सिंह और श्वेता शर्मा कलरफुल आउटफिट में ठेठ भोजपुरिया रंग जमाते हुए दिखाई दिए हैं।

57

‘घाघरी’ सॉन्ग को पावरस्टार पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। आशुतोष तिवारी ने इस गाने को लिखा है। संगीत प्रियांशु सिंह का है।

67

घघरी गाने को रिलीज हुए 24 घंटे का वक्त हुआ है। इस गाने को 9 मिलियन से ज्याद व्यूज मिल चुके हैं। 

77

Song ( गीत ) - Ghaghari (घघरी)

Singers ( गायक ) - Pawan Singh / Shilpi Raj ( पवन सिंह और शिल्पी राज)

Feat ( फीचर )- Pawan Singh / Shweta Sharma ( पवन सिंह और श्वेता शर्मा )

Music संगीत - Priyanshu Singh ( प्रियांशु सिंह )

Lyrics ( गीतकार) - Ashutosh Tiwari ( आशुतोष तिवारी )

 

Read more Photos on

Recommended Stories