Photo Zoom Zoom lyric: नीलकमल सिंह ने श्वेता म्हारा के साथ उड़ाया गर्दा, 100 M व्यूज क्रॉस

Published : Jun 26, 2025, 05:03 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 05:15 PM IST
photo zoom zoom  song

सार

नीलकमल सिंह और श्वेता म्हारा का नया गाना 'फोटो ज़ूम ज़ूम' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया यह गाना हिमेश रेशमिया के 'झूम झूम' से प्रेरित है।

Photo Zoom Zoom lyric : नीलकमल सिंह का लेटेस्ट सॉन्ग इंटरनेट पर जमकर बवाल मचा रहा है। भोजपुरी स्टार ने इस बार हिंदी बोल के साथ अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी है। फोटो जूम-जूम में नीलकमल सिंह ने श्वेता म्हारा के साथ शानदार केमेस्ट्री दिखाई है। इस गाने को बॉलीवुड स्टाइल में शूट किया गया है। 

फोटो जूम जूम ये एक पार्टी सॉन्ग है, जो हिमेश रेशमिया के झूम- जूम सॉन्ग से इंस्पायर है। इस गीत को समीर ने लिखा है। वहीं इसे नीलकमल सिंह ने रिएक्रिएट किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल T-Series Hamaar Bhojpuri चैनल पर इस गाने के के लिए ऑरिजनल सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार को क्रेडिट दिया है।

इस गाने के बोल बेहद शानदार हैं, यदि आप इस पर रील बनाना चाहते हैं, तो हम इसके बोल आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

Photo Zoom Zoom  Song-

जब से तुझको देखा, चढ़ा ये बुखार हैं

तेरा जी जुनून, सर पे सवार हैं

बॉडी तेरी बटर, फेयर स्किन हैं

मेरे लिए बोलो, क्या सिग्नल ग्रीन हैं

दिलवा के खाली बाटे रूम

मन करे फोटो लिही चूम चूम

कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

हो कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

 

वो मीठी-मीठी बातें, गजब की मुलाकातें

वो याद आती हैं रातें, जान-ए-जा

अब तू ही दिल-ओ-जा में, धरती और आसमां में

अकेली तू जहां में, जान-ए-जा, जान-ए-जा

आँखों में आँखों में तेरे जादू,

कहो तो सितारे तोड़ ला दूँ

हो देखही में लागेलू मासूम

तहरे ला करतानी होम होम

कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

तहार फोटो हम देखी कके ज़ूम

त जाला झूम झूम, जाला झूम झूम

तहके देखिये के मन जाला झूम

 

तू ही मेरी कहानी, तुझमें ही जिंदगानी

इस प्यासे की हो पानी, जान-ए-जा

ये दिल तेरा दीवाना, तू मेरा ही ठिकाना

मौसम हैं आशिकाना, जान-ए-जा, जान-ए-जा

साँसों में साँसों में तू बसी हैं

लबों पे मेरे तू ही हसी हैं

गूच के लगा के पर्फ्यूम

फिगर ब्लास्ट करे बूम बूम

कके ज़ूम ज़ूम, कके ज़ूम ज़ूम

तहार फोटो हम देखी कके ज़ूम

हो जाला झूम झूम, जाला झूम झूम

तहके देखिये के मन जाला झूम



Singer सिंगर - Neelkamal Singh ( नीलकमल सिंह )

Lyrics गीतकार  - Dhiraj Babuaan ( धीरज )

Music संगीतकार - ADR Anand ( एडीआर आनंद )

रिलीज कंपनी -  T-Series Hamaar Bhojpuri

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट