आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी से इश्क लड़ा रहे प्रदीप पांडे चिंटू, 'कभी खुशी कभी गम' के लिए बढ़ी दर्शकों की बेचैनी

Published : Jan 25, 2023, 02:16 PM IST
Pradeep Pandey Chintu

सार

 भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' एक शानदार फिल्म है। इसमें इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने वाले सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू लीड रोल में हैं। वहीं  आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pradeep Pandey Chintu is flirting with Amrapali Dubey and Sanchita Banerjee । प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी स्टारर फैमिली फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में जारी है । फिल्म मेकर के मुताबिक ये एक फैमिली एंटरटेनर मूवी है । इस मूवी टाइटल साल 2001 में आई अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रितिक रोशन स्टारर हिंदी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की कॉपी जरुर लग रहा है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल डिफरेंट है ।

बेहतरीन प्लॉट पर बनी फिल्म

फिल्म के मेकर निशांत उज्जवल ने बताया कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' एक बेहद खूबसूरत पटकथा पर बनने वाली एक शानदार फिल्म है। इसमें इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतने वाले सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू लीड रोल में हैं। वहीं इसमें आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उज्जवल का दावा है कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' अब तक की सबसे बड़ी सोशल और फैमिली फिल्म होगी।
 

 प्रेमांशु सिंह ने किया डायरेक्शन

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का निर्देशन कई सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रेमांशु सिंह ने किया है । उनका कहना है कि यह फिल्म दर्शकों को जरुर कनेक्ट करेगी । इसकी स्टोरी, डायलॉग, स्क्रीनप्ले के साथ म्यूजिक हर फील्ड में ये फिल्म बेहद खास होने वाली है । प्रेमाशुं सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म दर्शकों के लिए फुल इंटरटेनमेंट और पैसा वसूल है। हमने पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसमें सभी कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। चिंटू और आम्रपाली इन दिनों भोजपुरी स्क्रीन के सबसे डिमांडिंग आर्टिस्ट हैं। उससे भी ज्यादा हमारी फिल्म की कहानी में ये किरदार आते हैं ।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में कुणाल सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी के साथ सुजान सिंह, बृजेश त्रिपाठी,पल्लवी कोली, सूर्या द्विवेदी, बबलू खान, सुजीत भट्ट प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के को- प्रोड्यूसर डॉक्टर संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं। इसकी कहानी नन्हे पांडे ने लिखी है।


ये भी पढ़ें..

खास होगा Athiya Shetty-KL Rahul का वेडिंग आउटफिट, केले के पत्तों पर परोसा जाएगा मेहमानों को खाना

सुनील शेट्टी ने दुल्हन की तरह सजाया खंडाला हाउस, इतने बजे शादी के बंधन में बंधेंगे अथिया-केएल राहुल

आखिर कैसे BOX OFFICE पर साउथ की 4 फिल्में कमा पाई 700 Cr, जानें देश-विदेश में HIT होने का फंडा

वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री