MMS से पॉप्युलर हुई तृषाकर मधु ने 'जवनिया के चूल्हे में' दिखाए हॉट मूव्स, अंतरा और समर सिंह की आवाज़ के दीवाने हुए फैंस

Trishakar Madhu showed hot moves in Jawania Ke Chulhe समर सिंह जो अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं, उनका नया गाना 'जवनिया के चूल्हा में' रिलीज हो गया है । इस वीडियो सांग में वह मशहूर एक्ट्रेस तृषा कर मधु के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trishakar Madhu showed hot moves in Jawania Ke Chulhe । भोजपुरी के पावर स्टार समर सिंह अपनी अदाकारी के साथ सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं अंतरा सिंह की आवाज़ में जादू सा नशा है । वहीं तृषा कर मधु के हुस्न के दीवानों की संख्या भी कम नहीं है। ये सभी जब साथ आ जाएं तो धमाल मचना तय हो जाता है। तीनों कॉम्बीनेशन का सांग 'जवनिया के चूल्हे' यूट्यूब धमाल मचा रहा है।

'जवनिया के चूल्हा में' हुआ वायरल

Latest Videos

समर सिंह जो अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं, उनका नया गाना 'जवनिया के चूल्हा में' रिलीज हो गया है । इस वीडियो सांग में वह मशहूर एक्ट्रेस तृषा कर मधु के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। इससे पहले, समर सिंह को भक्ति गीतों, भोजपुरी भजनों के लिए पहचान बना चुके हैं।

 

समर सिंह- अंतरा सिंह की आवाज़ें

'जवानिया के चूल्हे में' सांग को अंतरा सिंह, प्रियंका और खुद समर सिंह ने अपनी आवाज़ें दी हैं। गाना यादव राज ने लिखा है, इसमें संगीत रोशन सिंह ने दिया है।

त्रिशा कर मधु रह चुकी हैं मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल

त्रिशा कर मधु कथित अश्लील एमएमएस की वजह से चर्चाओं में रहीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या तकरीबन 3.55 लाख हैं। एक्ट्रेस का जन्म पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था । त्रृषा कर मधु ने भोजपुरी फिल्मों और गानों में अपने अदाकारी का जलवा दिखाया है। बता दें कि साल 2001 में त्रिशा कर मधु ने मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब अपने नाम किया था। एक्ट्रेस के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market