
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ( Pravesh Lal Yadav, Neelam Giri ) का लेटेस्ट डांस नंबर 'मछरी के कांट के नथुनिया' ( Machhari Ke Kant Ke Nathuniya ) रिलीज़ हो गया है। इस गाने ने एक बार फिर भोजपुरिया दर्शकों का दिल जीत लिया है । इससे पहले, दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया और दर्शकों से खूब वाहवाही भी बटोरी है ।
प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की रोमांटिक केमिस्ट्री
लेटेस्ट सॉन्ग में दोनों प्रवेश और नीलम ट्रेडीशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं । दोनों ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए हैं। 'मछरी के कांट के नथुनिया' को मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। वहीं कॉमेन्ट बॉक्स में एक फैंस ने लिखा- बहुत ही सुन्दर शिल्पी राज जी आपकी आवाज है और गाना तो लाजवाब है । एक दूसरे शख्स ने लिखा - मजा आ गया यह गाना सुनकर थैंक यू यह गाने होते हैं दमदार ।
सुनें भोजपुरी सॉन्ग- मछरी के कांट के नथुनिया'
प्रवेश लाल और नीलम गिरी की जल्द रिलीज़ होगी ये मूवी
प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने हाल ही में 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' ( UP 61 Love Story of Gazipur ) की शूटिंग पूरी की है। इसका डायरेक्शन विशाल वर्मा ने किया है। फिल्म को प्रवेश लाल यादव ने ही प्रोड्यूस किया है। इस भोजपुरी फिल्म में किरण यादव, करण पांडे, तेज बहादुर यादव, पुष्पेंद्र राय, शिवम तिवारी, संजू सोलंकी, रागिनी राय, विपिन लाल यादव, आरोही यादव और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
प्रवेश लाल यादव का वर्क फ्रंट
इसके अलावा प्रवेश लाल यादव की पाइप लाइन में 'मेहंदी तेरे नाम की', 'इज्जत घर', 'सब मोह माया है', 'इज्जत घर', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'घूंघट में घोटाला 3', 'तूफान', 'दिलदार दूल्हा', 'घूंघंट में घोटाला 2' और 'बंसी बिरजू' जैसी कई फिल्में हैं ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।