प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की रोमांटिक अदाओं ने मचाया कोहराम, 'मछरी के कांट के नथुनिया' हुआ वायरल

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी  लेटेस्ट सॉन्ग  'मछरी के कांट के नथुनिया' में ट्रेडीशनल आउटफिट में एक दूसरे के साथ नोकझोंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।  इस गाने को  मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है

Rupesh Sahu | Published : Sep 18, 2023 6:22 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  भोजपुरी एक्टर प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ( Pravesh Lal Yadav, Neelam Giri ) का लेटेस्ट डांस नंबर 'मछरी के कांट के नथुनिया' ( Machhari Ke Kant Ke Nathuniya ) रिलीज़ हो गया है। इस गाने ने एक बार फिर भोजपुरिया दर्शकों का दिल जीत लिया है । इससे पहले, दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया और दर्शकों से खूब वाहवाही भी बटोरी है ।

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की रोमांटिक केमिस्ट्री

Latest Videos

लेटेस्ट सॉन्ग में दोनों प्रवेश और नीलम ट्रेडीशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं । दोनों ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए हैं। 'मछरी के कांट के नथुनिया' को मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज़ दी है। वहीं कॉमेन्ट बॉक्स में एक  फैंस ने लिखा- बहुत ही सुन्दर शिल्पी राज जी आपकी आवाज है और गाना तो लाजवाब है । एक  दूसरे शख्स ने लिखा - मजा आ गया यह गाना सुनकर थैंक यू यह गाने होते हैं दमदार । 

सुनें भोजपुरी सॉन्ग-  मछरी के कांट के नथुनिया'

 

प्रवेश लाल और नीलम गिरी की जल्द रिलीज़ होगी ये मूवी

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने हाल ही में 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' ( UP 61 Love Story of Gazipur ) की शूटिंग पूरी की है। इसका डायरेक्शन विशाल वर्मा ने किया है। फिल्म को प्रवेश लाल यादव ने ही प्रोड्यूस किया है। इस भोजपुरी फिल्म में किरण यादव, करण पांडे, तेज बहादुर यादव, पुष्पेंद्र राय, शिवम तिवारी, संजू सोलंकी, रागिनी राय, विपिन लाल यादव, आरोही यादव और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

प्रवेश लाल यादव का वर्क फ्रंट

इसके अलावा प्रवेश लाल यादव की पाइप लाइन में 'मेहंदी तेरे नाम की', 'इज्जत घर', 'सब मोह माया है', 'इज्जत घर', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'घूंघट में घोटाला 3', 'तूफान', 'दिलदार दूल्हा', 'घूंघंट में घोटाला 2' और 'बंसी बिरजू' जैसी कई फिल्में हैं ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन