रोमांस से भरा पवन सिंह का नया गाना 'बेताब भईल', पूजा चौरसिया के साथ दिखा दिलकश अंदाज़

पवन सिंह और पूजा चौरसिया पर फिल्माए गए 'बेताब भईल' गाने को आवाज़ खुद पवन सिंह ने दी है और उनकी को-सिंगर स्निग्धा सरकार हैं। यह गाना पवन सिंह की फिल्म 'बेवफा सनम में शामिल किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का रोमांटिक सॉन्ग 'बेताब भईल' आडियंस के बीच आ चुका है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का है। यह सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इसका फिल्मांकन लंदन की खूबसूरत वादियों में किया गया है। इसके वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि लंदन में बहुत ही मनोरम जगह पर खड़े हैं और उनके पास रोमांटिक अंदाज में दौड़ते हुए पूजा चौरसिया आती हैं और अपने दिल का हाल व प्यार में दीवानगी का हाल बयां करती हैं।

गाने में पूजा चौरसिया-पवन सिंह का रोमांस

Latest Videos

इस गाने के वीडियो में पवन सिंह से रोमांटिक अंदाज में पूजा चौरसिया कहती हैं कि 'बेताब भईल हर ख़्वाब सजन, इश्क़ के चिनगारी से... तो इसके जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि 'सांस बनके जिया में समईलु सनम, जाम अंखियन के अइसन पियाईलु सनम, मन मदहोश बा बेकरारी से...' पवन सिंह का गाया हुआ यह गाना बहुत रोमांटिक बनाया गया है। पवन सिंह एक्ट्रेस पूजा चौरसिया के साथ हैंडसम लुक व रोमांटिक अंदाज में अपने फैंस व ऑडियंस का मन मोह रहे हैं।

जियो स्टूडियो पर देखी जा सकती है फिल्म ‘बेवफा सनम’

बता दें कि पवन सिंह का यह रोमांटिक सॉन्ग 'बेताब भईल' भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का है। इसके गीतकार छोटू यादव व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। यह पूरी फ़िल्म जिओ स्टूडियो पर एकदम फ्री में आप देख सकते है। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है।

और पढ़ें….

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का कार्ड वायरल, जानिए कब और कहां होगी यह पंजाबी वेडिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM