रोमांस से भरा पवन सिंह का नया गाना 'बेताब भईल', पूजा चौरसिया के साथ दिखा दिलकश अंदाज़

Published : Sep 13, 2023, 11:33 PM IST
BETAAB BHAYIL Bewafa Sanam Song

सार

पवन सिंह और पूजा चौरसिया पर फिल्माए गए 'बेताब भईल' गाने को आवाज़ खुद पवन सिंह ने दी है और उनकी को-सिंगर स्निग्धा सरकार हैं। यह गाना पवन सिंह की फिल्म 'बेवफा सनम में शामिल किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का रोमांटिक सॉन्ग 'बेताब भईल' आडियंस के बीच आ चुका है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का है। यह सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है। इसका फिल्मांकन लंदन की खूबसूरत वादियों में किया गया है। इसके वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि लंदन में बहुत ही मनोरम जगह पर खड़े हैं और उनके पास रोमांटिक अंदाज में दौड़ते हुए पूजा चौरसिया आती हैं और अपने दिल का हाल व प्यार में दीवानगी का हाल बयां करती हैं।

गाने में पूजा चौरसिया-पवन सिंह का रोमांस

इस गाने के वीडियो में पवन सिंह से रोमांटिक अंदाज में पूजा चौरसिया कहती हैं कि 'बेताब भईल हर ख़्वाब सजन, इश्क़ के चिनगारी से... तो इसके जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि 'सांस बनके जिया में समईलु सनम, जाम अंखियन के अइसन पियाईलु सनम, मन मदहोश बा बेकरारी से...' पवन सिंह का गाया हुआ यह गाना बहुत रोमांटिक बनाया गया है। पवन सिंह एक्ट्रेस पूजा चौरसिया के साथ हैंडसम लुक व रोमांटिक अंदाज में अपने फैंस व ऑडियंस का मन मोह रहे हैं।

जियो स्टूडियो पर देखी जा सकती है फिल्म ‘बेवफा सनम’

बता दें कि पवन सिंह का यह रोमांटिक सॉन्ग 'बेताब भईल' भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' का है। इसके गीतकार छोटू यादव व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं, जो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। जियो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एवं यशी फिल्म्स कृत फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं। यह पूरी फ़िल्म जिओ स्टूडियो पर एकदम फ्री में आप देख सकते है। इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है।

और पढ़ें….

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का कार्ड वायरल, जानिए कब और कहां होगी यह पंजाबी वेडिंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम