खेसारीलाल की हीरोइन मेघाश्री की मांग भरेंगे राहुल शर्मा, नई फिल्म में दिखेगी रोमांटिक केमिस्ट्री

फिल्म 'मांग भरो सजना' में इस बार राहुल शर्मा और मेघा श्री के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल सिंह भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निर्देशन के साथ-साथ इस फिल्म का लेखन भी राकेश त्रिपाठी ने किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म अभिनेता राहुल शर्मा जल्द ही खेसारीलाल की केई फिल्मों में हीरोइन रहीं अभिनेत्री मेघाश्री की मांग करने वाले हैं। खबर यह है कि उन्होंने अपनी डार्लिंग अक्षरा सिंह को छोड़ दिया है और अब वह खेसारीलाल यादव की हिरोइन मेघा श्री के मांग में सिंदूर भरने वाले हैं। दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बिहार के कलाकार राहुल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'मांग भरो सजना' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में मेघाश्री मुख्य भूमिका में है जिसकी मांग राहुल शर्मा भरते नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन होने वाली है। इन दोनों कलाकारों की फिल्म 'मांग भरो सजना' की शूटिंग इसी महीने के 29 तारीख शुरू होनी है।

राहुल शर्मा ने डार्लिंग से किया भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू

Latest Videos

फिल्म 'मांग भरो सजना' में राहुल शर्मा की को-स्टार मेघाश्री है। जबकि इससे पहले राहुल ने अपनी सुपर डुपर हिट डेब्यू फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था, जिसका निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर से निर्माता अनीता शर्मा द्वारा किया गया था और प्रस्तुतकर्ता प्रदीप के शर्मा थे, जिन्हें भोजपुरी फिल्मों का शो मैन भी कहा जाता है। अब यही शोमैन प्रदीप कुमार शर्मा लेखक निर्देशक राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपनी फिल्म 'मांग भरो सजना' का निर्माण करने में जुट गए हैं, जिसकी शूटिंग आगामी 29 अगस्त से लखनऊ के खूबसूरत वीडियो पर होनी है।

नई फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं राहुल शर्मा

अपनी इस नई फिल्म को लेकर राहुल शर्मा ने एक्साइटमेंट जाहिर किया और कहा, "अच्छी कहानी व कथा वाली फिल्म को करना मेरी प्रायरिटी रही है। इस फिल्म की कहानी के ग्राउंड्स भी बेहद शानदार लगे। इसके बाद मैं फिल्म को हां कर दी। किस्मत से अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और फिल्म को लेकर अभी से ही तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। पिछली फिल्म में अक्षरा सिंह से हमने भोजपुरी स्क्रीन की बारीकियों को करीब से देखा था, इसलिए अब मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म में मुझे इतनी परेशानी नहीं होगी, जितना मुझे अपनी डेब्यू फिल्म डार्लिंग में हुई थी। हालांकि उसे फिल्म के कास्ट एंड क्रु बेहद सपोर्टिव थे। मगर आज मुझे विश्वास है कि अपनी इस नई फिल्म में मुझे कोई परेशानी नहीं होने वाली है। एक बार फिर से मेरा वह प्रयास रहेगा कि जिस भरोसे को मैंने अपनी पहली फिल्म में जनता के बीच जीता है, उसको अपनी आने वाली इस फिल्म के जरिए भी जारी रखूं।"

'मांग भरो सजना' के क्रू मेंबर्स

फिल्म 'मांग भरो सजना' बाबा मोशन पिक्चर कृत और प्रदीप के शर्मा प्रस्तुति में हो रही है। फिल्म की निर्माता अनीता शर्मा हैं। फिल्म "मांग भरो सजना" में कुणाल सिंह, देव सिंह, विनीत विशाल, रोहित सिंह मटरु, वीणा पांडे,मोना राय और के के गोस्वामी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा है। जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर गौरव पटेल और म्यूजिक ओम झा का साजन मिश्रा के साथ होगा। वही फिल्म के डीओपी महेश वेंकट है। फाइट मास्टर दिलीप यादव और डांस मास्टर विकी गुप्ता है जो अपने इशारे पर फिल्म के कलाकारों को खूब नचाने वाले हैं।

और पढ़ें….

300 CR कमाने वाली 'ग़दर 2' के बाद अब 'बॉर्डर 2' से बॉक्स ऑफिस हिलाएंगे सनी देओल!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina