दिल दहलाने वाली कहानी लेकर आ रही 'एक था जोकर', आंखों में आंसू ले आएगा फिल्म का ट्रेलर

'एक था जोकर' के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा हैं, जबकि निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। इन्होंने एक कथा प्रधान फिल्म बनाई है, जो आपको ट्रेलर देख कर भी महसूस होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज यश कुमार और स्मृति सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'एक था जोकर' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसका इंतजार भोजपुरी फिल्म प्रेमियों के बीच तब से था, जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हुआ था। उनका यह इंतजार आज खत्म हो गया है और फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर Enterr10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। 'एक था जोकर' का रन टाइम 4:46 मिनट का है, जो दर्शकों को अंतिम तक बांधे रखता है।

कैसा है ‘एक था जोकर’ का ट्रेलर

Latest Videos

बात करें फिल्म 'एक था जोकर' की स्टोरी लाइन की तो, इस फिल्म की कहानी जोकर के माध्यम से मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है। ट्रेलर की शुरुआत एक जोकर से होती है, जो अपनी कला से पैसे कमाता है और अपने बेटे का भरण-पोषण करता है। सड़क पर उसकी जिंदगी कटती है। लेकिन एक दिन दुर्घटना में वह अपाहिज हो जाता है, जिसके बाद उस पेशे को उसका बेटा (यश कुमार) अपना लेता है। इसी बीच उसकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है। फिर दोनों अपने बेटे को पढ़ा-लिखा कर IAS बनाते हैं, लेकिन जमाने की रीत के अनुसार उसका बेटा पैसा और पावर के नशे में अंधा हो जाता है और एक अमीर लड़की से शादी करता है। वह अपने माता पिता को भी दुत्कार देता है। फिर जो होता है, वह रोमांच से भरपूर है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। वैसे अगर एक लाइन में कहें तो यह फिल्म दो जनरेशन की कहानी पर आधारित हैं, जिसमें पहली जनरेशन अपने पिता की मजबूरी को स्वीकार कर घर परिवार की जिम्मेदारी लेती है और अपने बच्चे को अधिकारी बनाती है। वहीं दूसरी पीढ़ी हाकिम बनने के बाद पैसे और पावर के नशे में अपनी जड़ को ही पहचानने से इनकार कर देती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फिल्म 'एक था जोकर' एक रोचक कथानक वाली फिल्म है।

यश कुमार ने फिलम को लेकर यह कहा

फिल्म को लेकर यश कुमार ने कहा, "यह फिल्म वर्तमान समाज की हकीकत को प्रस्तुत करती है। फिल्म में जोकर का किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं रहा, लेकिन जब आज मैं अपने फिल्म का ट्रेलर देखता हूं तो मुझे सुकून मिलता है। लेकिन यह फिल्म कैसी होगी, इसका फैसला दर्शकों को करना है, जब यह फिल्म रिलीज होगी। मैं अभी बस इतना कहना चाहूंगा कि आप सभी इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें। इस फिल्म के संवाद से गाने तक आपको बेहद पसंद आएंगे। ये मेरा मानना है।"

‘एक था जोकर’ की कास्ट और क्रू मेंबर्स

यश कुमार एंटरटेनमेट प्रस्तुत फिल्म 'एक था जोकर' में यश कुमार और स्मृति सिन्हा के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संगीतकार साजन मिश्रा और गीतकार राजेश मिश्रा, शेखर मधुर व धरम हिंदुस्तानी हैं। कहानी यश कुमार और पटकथा एवं संवाद एस. के. चौहान की है। कैमरामैन जहांगीर सैय्यद और संकलन गुर्जंट सिंह का है। एक्शन प्रदीप खड़का, नृत्य प्रवीण शेलार और कला अवधेश राय का है। पीआरओ रंजन सिन्हा, प्रोमो एडिटर एम. फैज़ल रियाज़, कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र सिंह, डिज़ाइन नर्सू, पोस्ट प्रोडक्शन आई फोकस स्टूडियो (विजय-दिनेश) हैं।

और पढ़ें….

6 दिन लगातार 30 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘ग़दर 2’

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh