दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का डबल डोज, भोजपुरी फिल्में मंडप और फसल का ट्रेलर आउट, देखें कौन है ज्यादा दमदार

Published : Aug 14, 2023, 06:57 PM IST
Nirahua and Aamrapali Dubey

सार

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ( Dinesh Lal Yadav, Amrapali Dubey ) की भोजपुरी फिल्में मंडप और फसल का ट्रेलर आउट हो गया है। दोनों डिफरेंट मूड की फिल्में हैं। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म 'मंडप' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था । वहीं 14 अगस्त को हीं भोजपुरी की सबसे फेवरेट जोड़ी की एक और फिल्म फसल का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ गया है । इसे भी फैंस ने बेहद पसंद किया है।

'मंडप' का ट्रेलर हुआ आउट

फिल्म 'मंडप' का अवेटेड ट्रेलर  12 अगस्त को  रिलीज हुआ था, इसे दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है । भोजपुरी मूवी  में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह जोड़ी इंडस्ट्री में सबसे पॉप्युलर ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में शुमार की जाती है। 'मंडप' मूवी का डायरेक्शन आनंद सिंह ने किया है । रोशन सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं ।

 

मंडप का ट्रेलर से पता चलता है कि ये रोमांटिक फैमिली-ड्रामा मूवी है । इसमें दिनेश लाल यादव ने  कई  गानों में अपनी आवाज़ दी हैं । फिल्म में सुशील सिंह, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, जोया खान, सोनू पांडे, रितु चौहान, पल्लवी कोली, सौम्या पांडे, महिमा सिंह और सनी शर्मा भी हैं।

निरहुआ- आम्रपाली की मूवी फसल का ट्रेलर आउट

दिनेश लाल यादव निरहुआ की अपकमिंग फिल्म 'फसल' का ट्रेलर भी 14 अगस्त को रिलीज हो गया है । इसमें आम्रपाली दुबे ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है। ये दोनों कई हिट भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुके हैं ।

 

फसल की स्टोरी

फसल का ट्रेलर देखकर अदांजा लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक के साथ एक किसान के स्ट्रगल की कहानी दिखाती है। जो अपने खेत के लिए लड़ता है। वहीं, आम्रपाली ने एक सीधी-सादी गांव की लड़की का किरदार निभाया है। इसमें संजय पांडे, विनीत विशाल, अयाज़ खान, अरुणा गिरी और तृषा सिंह भी हैं । 'फसल' को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है। फसल को प्रेम राय ने प्रोड्यूस किया है।

दिनेश लाल यादव का वर्क फ्रंट

इसके अलावा निरहुआ के पास 'साजन', 'आनंद आसाराम', 'कलाकंद', 'रिश्तो का बटवारा', 'निरहुआ बनल करोड़पति', 'डोली सजा के रखना', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4', 'मंडप' जैसी कई फिल्में भी हैं। ', 'मुनिया की अम्मा और अम्मा की छठी माई' और 'मेरे पति की शादी है'।

आम्रपाली दुबे का वर्क फ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली के पास 'फसल', 'साजन', 'आनंद आसाराम', 'कलाकंद', 'रिश्तो का बटवारा', 'निरहुआ बनल करोड़पति', 'डोली सजा के रखना', 'मंडप' जैसी कई फिल्में भी हैं। , 'मुनिया की अम्मा और अम्मा की छठी माई', 'मेरे पति की शादी है', 'निरहुआ हिंदुस्तानी 4' और 'घूंघट में घोटाला 3'

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट