आम्रपाली दुबे ने निरहुआ पर क्यों तानी बंदूक? 'मंडप' में हुआ ऐसा कांड कि हो गया वायरल

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म 'मंडप' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया गया। इस फिल्म में दहेज़ प्रथा जैसी कुरीति का विरोध किया गया है और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को बल दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भले ही आज दुनिया आधुनिक हो गई है। बेटियां देश दुनिया में गौरव की मिशाल पेश कर रही हैं, लेकिन आज भी समाज में दहेज प्रथा का चलन देखने को मिलता है और बेटियों को आज भी इसके दुष्परिणाम झेलने को मिलते हैं। कुछ इसी संवेदनशील विषय को लेकर एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर से निर्मित और सांसद सह अभिनेता दिनेशलाल यादव निरहुआ व खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म 'मंडप' का निर्माण किया गया है, जिसक ट्रेलर आज एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद यूनिक लग रहा है जिसका रन टाइम 3 मिनट और 45 सेकंड है। फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं। जबकि सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं। इस फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह हैं।

दहेज़ प्रथा का विरोध करती है ‘मंडप’

Latest Videos

फिल्म 'मंडप' के ट्रेलर की शुरुआत मशहूर अभिनेता संजय पांडे और सुशील सिंह के उस संवाद से होता है जिसमें अपने बेटे की शादी के लिए दहेज की बात कर रहे होते हैं। सामाजिक और पारिवारिक मानदंडों के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की शादी हो जाती है, लेकिन दहेज की मार यहां आम्रपाली को झेलनी पड़ती है। वर पक्ष यानी निरहुआ के परिवार वालों द्वारा दहेज की डिमांड पर अपने पिता की संपत्ति को गिरवी देख अम्रपाली दुबे में राइफल लेकर निरहुआ के ऊपर तान देती है और निरहुआ को होस्टेज बना लेती है। इसके बाद क्या होता है उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। ट्रेलर में दहेज़ प्रथा और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को लेकर सार्थक संवाद भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं फिल्म के गाने भी एक से बढ़कर एक नजर आ रहे हैं।

बड़े कैनवास की फिल्म है ‘मंडप’

कुल मिलाकर देखा जाए तो भोजपुरी फिल्म 'मंडप' एक विशुद्ध भोजपुरी घर परिवार की कहानी है। यह बड़े कैनवास की फिल्म है। फिल्म में दिनेश लाल यादव "निरहुआ", आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, संतोष श्रीवास्तव, सुजान सिंह, विद्या सिंह, जोया खान, सोनू पांडे, बब्लू खान, ऋतु चौहान, पल्लवी कोली, स्वीटी सिंह, शोना पांडे, सौम्या पांडे, महिमा सिंह, सनी शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। लेखक मनोज पांडे हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, उमा लाल यादव हैं।डीओपी साहिल जे अंसारी और एडिटर जीतेंद्र सिंह "जीतू" हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, कला राजीव शर्मा और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें…

कैसे शूट हुआ 'ग़दर 2' का हैंडपंप सीन? इस एक्टर ने कर दिया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit