Rani Chatterjee की 7 खूबसूरत तस्वीरें, असली नाम, नेट वर्थ और फीस भी जानिए

Published : Nov 03, 2025, 12:43 PM IST

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन के नाम से मशहूर रानी चटर्जी 36 साल की हो गई हैं। 3 नवम्बर 1989 को मुंबई में पैदा हुईं रानी 2003 से लगातार भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं। जानिए उनका असली नाम, फीस, नेट वर्थ समेत जिंदगी के रोचक फैक्ट्स…

PREV
17
रानी चटर्जी का असली नाम क्या है?

रानी चटर्जी का जन्म मुंबई के एक शेख परिवार में हुआ था। उनका असली नाम सबीहा शेख हैं। उनके कागजात में भी यही नाम इस्तेमाल किया गया है।

27
सबीहा शेख रानी चटर्जी कैसे बन गईं?

सबीहा ने एक इंटरव्यू में कहा था, “2004 में जब मैं भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' की शूटिंग कर रही थी, तब मंदिर की एक सीक्वेंस के दौरान मुझे ज़मीन पर सिर पटकना था। शूटिंग के दौरान वहां कुछ मीडिया वाले मेरा इंटरव्यू लेने पहुंच गए। वहां भीड़ ज्यादा थी तो मेरे डायरेक्टर ने मेरा नाम रानी बताया। क्योंकि उन्हें डर था कि मुस्लिम होने की वजह से मेरे असली नाम का पता चलने पर विवाद खड़ा हो सकता है। जब मेरा सरनेम पूछा गया तो चटर्जी बता दिया और इस तरह मैं रानी चटर्जी बन गई।”

37
नाम बदलने पर गुस्सा हो गया था रानी चटर्जी का परिवार

रानी चटर्जी ने इंटरव्यू में आगे कहा था, "जाहिरतौर पर यह नाम (रानी चटर्जी) रखने की वजह से मेरी फैमिली नाराज हुई थी। लेकिन मैंने उन्हें मना लिया। क्योंकि मुझे यह नाम वाकई लकी लगा। मनोज तिवारी इस फिल्म में मेरे अपोजिट थे और यह बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। यहां तक कि इसने कई रिकॉर्ड बनाए। इसकी वजह से मुझे ढेर सारा काम मिला और मैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई।"

47
रानी चटर्जी की डेब्यू फिल्म कौन-सी है?

रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में की थी। उनकी डेब्यू फिल्म का टाइटल है 'ससुरा बड़ा पइसावाला' है। अजय सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में मनोज तिवारी रानी के हीरो थे। फिल्म अब भी भोजपुरी सिनेमा के इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म मानी जाती है।

57
रानी चटर्जी ने अब तक कितनी फ़िल्में की हैं?

रिपोर्ट्स की मानें तो रानी चटर्जी ने अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें उनके आइटम नम्बर्स और स्पेशल अपीयरेंस वाली फ़िल्में भी शामिल हैं। रानी की पॉपुलर फिल्मों में 'ससुरा बड़ा पइसावाला' के अलावा 'दरिया दिल', 'रानी बनल ज्वाला', 'घरवाली बाहरवाली' और 'लेडी सिंघम' आदि शामिल हैं।

67
भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस

रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए उनकी फीस लगभग 20-30 लाख रुपए होती है।

77
रानी चटर्जी की नेट वर्थ कितनी है?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ रानी चटर्जी के पास लगभग 37-40 करोड़ रुपए की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वे अक्षरा सिंह के बाद भोजपुरी सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। अक्षरा सिंह की नेट वर्थ 50-60 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Read more Photos on

Recommended Stories