शबीना शेख एक भोजपुरी फिल्म का सीन गोरखपुर के एक मंदिर में शूट कर रहीं थी, उन्हें भगवान की मूर्ती के सामने सिर पटक कर मुराद मांगनी थी। यहां ये सीन देखने भारी भीड़ जमा थी। पत्रकारों ने जब डायरेक्टर अजय सिन्हा से हीरोइन का नाम पूछा तो उन्होंने रानी मुखर्जी से इंस्पायर नाम रानी चटर्जी बता दिया था।