
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग और हटके पहचान रखने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स एक बार फिर से नया धमाका करने जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी आगामी फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। खास बात यह है कि ये 9 फ़िल्में हैं और इनकी शूटिंग अगले 4 महीने यानी सितम्बर से दिसंबर के बीच होगी। जी हां! आपने सही सुना। रत्नाकर कुमार ने जो लिस्ट शेयर की है, उसमें एक से बढ़कर एक फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की है। इन फिल्मों के नाम उन्होंने महीने के हिसाब से शेयर किए हैं कि किस माह में किस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी। रत्नाकर कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “ शूटिंग कमिंग सून।”
सितम्बर में शुरू होगी 3 फिल्मों की शूटिंग
गौरतलब है कि इसी महीने यानी कि सितंबर में भोजपुरी फिल्म 'लाटरी', 'भाभी', 'छठ के बरतिया' की शूटिंग शुरू होगी। वहीं इसके बाद अक्टूबर में वे 'बाबूजी', 'काली मेहंदी', 'सनम' शुरू करेंगे। नवंबर में 'बड़ी बहन', 'छोले भटूरे' की शूटिंग को लेकर प्रस्तुत होंगे और फिर इसी साल के अंत की बात करें तो दिसंबर का महीना एकदम खास होगा। क्योंकि इस महीने केवल एक ही फिल्म की शूटिंग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा की जाएगी जिसका नाम है 'काला पत्थर'। इस प्रकार वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने अपने आने वाले महीनों की जानकारी दी है, जिसमें वे एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण शुरू करने वाली है।
रत्नाकर कुमार ने की जानकारी की पुष्टि
जानकारी की पुष्टि करते हुए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि "इस साल हम सितंबर से लेकर दिसम्बर तक 9 फिल्मों को फ्लोर पर लेकर जाने वाले हैं। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। हम भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण करने जा रहे है, जो इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। हम अपनी इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने के लिए इन सभी फिल्मों की बेहतरीन कहानियों पर काम कर रहे हैं, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भी ग्रोथ कर सके।"
और पढ़ें…
शाहरुख़ खान की JAWAN ने बनाए कमाई के 7 रिकॉर्ड, इन्हें तोड़ना आसान नहीं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।