डेढ़ बीघा जमीन और पापा की वो बात, उस एक जिद ने रवि किशन को बना दिया स्टार

Published : Sep 12, 2025, 02:07 PM IST

Struggle of Bhojpuri superstar Ravi Kishan:  भोजपुरी के सुपरस्टार और बॉलीवुड स्टार रवि किशन बहुत गरीबी में पले बढ़े हैं। छोटी- छोटी जरुरतों के लिए पिता को घर का सामान गिरवी रखना पड़ता था। घर के हालातों को देखते हुए वे मुंबई आ गए थे।

PREV
17
रवि किशन को मां ने दिया फुल सपोर्ट

रवि किशन के पिता तो राजी नहीं थे, लेकिन उनकी मां ने अपना पूरा सपोर्ट दिया। मायानगरी में आकर रवि किशन स्ट्रगल कर रहे थे। कई बी ग्रेड फिल्मों में छोटा मोटा रोल भी मिल जाया करता था। हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक्टर ने बेहद इमोशनल किस्सा शेयर किया है। इसमें उनके स्टार बनने के कहानी भी छिपी हुई है।

27
भोजपुरी एक्टर के साथ हुआ धोखा

रवि किशन ने एक फिल्म का जिक्र किया, हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया। इसके लिए उन्हें शूटिंग के दौरान कुल सात हजार रुपए मिले थे। बाकि पूरी रकम डबिंग के बाद दिए जाने का वादा किया गया था। आखिरकार फिल्म पूरी शूट हो गई। डबिंग का काम भी खत्म हो गया। अब रवि किशन को उम्मीद थी कि वे जितना तय हुआ है, वो पैसा मिल जाएगा।

37
पापा को कर दिया था वादा

रवि ने पिता से भी बात की और कहा कि अब चिंता मत करो, हमें पैसा मिलने वाला है। हम जल्द ही भेजते हैं। यहां उन्होंन बताया कि घर में कुल डेढ़ बीघा जमीन थी जो गिरवी थी। पिता चाह रहे थे कि कैसे भी करके जमीन छुड़वा ले बस। इसके बाद उन्हें भी उम्मीद जग गई थी।

47
प्रोड्यूसर के दिया जोर का झटका

रवि किशन ने आगे बताया कि जैसे ही डबिंग खत्म हुई, वो प्रोड्यसर के पास पहुंचे। बोले फिल्म बहुत अच्छी बनी है। खूब चलेगी, वगैरह-वगैरह..इसके बाद उन्होंने बकाया पेमेंट मांगी। इस पर प्रोड्यूसर का जवाब सुनकर वो सुन्न पड़ गए। उन महोदय ने कहा, काहे के पैसे, इसकी बात करोगे तो पूरा रोल काट दूंगा। अब तय कर लो क्या करना है।

57
रवि किशन ने गांठ बांध ली बात

इसके बाद तो रवि किशन के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। यहां उन्होंने इमोशनल होते हुए बताया कि पापा को पैसे की जरुरत थी। उन्होंने मांगे.....अब पापा ने मांगें हैं तो हम तो जमीन फाड़ दें। लेकिन उस समय इतने मजबूर थे कि वहां से चल दिए।

67
रवि किशन का शुरु हुआ असली स्ट्रगल

पानी गिर रहा था, हेलमेट पहने थे। लेकिन आंखों से आंसू झर-झर बह रहे थे। उस दिन तय कर लिया था कि बनना तो स्टार ही, और जहां पैसा मारा गया है। वहीं से कमाई करना है।

ये भी पढ़ें-

Bhojpuri Singer Devi कौन हैं, जिन्होंने बिना शादी के मां बन सबको चौंकाया?

77
बॉलीवुड में भी दी सुपरहिट फिल्में

रवि किशन हाल ही में लापता लेडीज फिल्म में नजर आए थे। इसमें पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में उन्होंने खूब तारींफें बटोरी । वे सलमाान खान के साथ तेरे नाम, अक्षय कुमार के साथ फिर हेराफेरी जैसी सुपरहिट फिंल्मों में नज़र थे। भोजपुरी इंडस्ट्री में तो रवि किशन के नाम से फिल्में हिट हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें- 
KBC 17: अमिताभ बच्चन को CA ने सुना दिए धांसू डायलॉग! लालच में हारे इतनी बड़ी रकम

Read more Photos on

Recommended Stories