रवि किशन इस एक्टर से फिल्मी पर्दे पर भी पिटने नहीं थे तैयार, भोजपुरी इंडस्ट्री में था सलमान और शाहरुख खान जैसा कॉम्पीटिशन

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी के सुपरस्टार, बीजेपी सांसद रवि किशन  17 जुलाई को अपना 54 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1969 में उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुआ था । रवि किशन के पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में एक्टिंग करें। 

Rupesh Sahu | Published : Jul 17, 2023 10:26 AM IST / Updated: Jul 17 2023, 04:29 PM IST
18

रवि किशन भले ही उनके एक्टिंग में करियर बनाने के खिलाफ थे, लेकिन मां का उन्हें पूरे सपोर्ट था । रवि किशन ने जब हीरो बनने का फैसला किया तो उनकी मां ने कुछ पैसे देकर मुंबई के लिए रवाना किया था ।

28

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन ने अपने दम पर स्टारडम बनाया है। हालांकि  उन्हें मनोज तिवारी के साथ टफ कॉम्पीटिशन करना पड़ा था ।

38

रवि किशन फिल्मों में तो मनोज तिवारी सिंगिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहे थे। हालांकि बाद में मनोज तिवारी ने सिगिंग के साथ के एक्टिंग भी शुरु कर दी । इसके बाद वे तेजी से भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे बढ़े और  रवि किशन के सामने चुनौती बनकर उभरे थे। 

48

भोजपुरी स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी अब एक्टिंग की दुनिया के बाद राजनीति में रम गए हैं। दोनों एक ही बीजेपी से सांसद हैं । एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थमते हैं। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब मनोज और रवि किशन एक दूसरे की टांग खींचने में लगे रहते थे। 

58

हाल ही में मनोज तिवारी ने कहा था कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके और रवि किशन के बीच बिल्कुल सलमान-शाहरुख जैसा कॉम्पिटिशन था।

68

मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू में  बताया था कि रवि फिल्मी सीन में भी उनसे पिटना पसंद नहीं करते थे । वे डायरेक्टर से साफ कह देते थे कि वे मनोज से एक पंच भी नहीं खाएंगे । 

78

मनोज तिवारी ने एक किस्सा बयां करते हुए बताया था कि एक भोजपुरी मूवी में रवि किशन ने विलेन का रोल किया था। वहीं वे SP की भूमिका में थे। फिल्म के एक सीन में रवि किशन को पुलिस यानि मनोज तिवारी से पिटने का सीन था। लेकिन रवि ने मार खाने से सीधे इंकार कर दिया था।

88

एक ही इंडस्ट्री में रहते हुए भले ही रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच विवाद हुआ हो, लेकिन अब दोनों के बीच बेहतरीन बॉडिंग है। दोनों BJP पार्टी से MP हैं। चुनावी सभाओं में दोनों अक्सर एक दूसरेकी जमकर तारीफ करते दिखते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos