वेस्टर्न ड्रेस में माही श्रीवास्तव ने ढाया कहर, नए म्यूजिक वीडियो में दिखाईं कातिल अदाएं

Published : Jul 10, 2023, 10:35 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. म्यूजिक वर्ल्ड में लाजवाब गायकी से करोड़ों दिल की धड़कन सिंगर एसबी द हरियाणवी का जब कोई गाना आता है तो उनके फैंस के बीच तहलका मच जाता है। उनके फैंस को उनके गानों  का बेसब्री से इंतजार रहता है।

PREV
15

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हरियाणवी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ हरियाणवी सॉन्ग 'पलपोटण' ऑडियंस के बीच आ चुका है। जिसे खास अंदाज में एसबी द हरयाणवी ने गाया है।

25

इसके वीडियो में एसबी द हरयाणवी के संग फेमस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपनी कातिल अदा का जलवा बिखेरा है। वेस्टर्न ड्रेस में माही श्रीवास्तव के अदा और डांस मूमेंट देखते ही बन रहे हैं।

35

इस गाने को बिग लेबल पर पहले लोकेशन पर फिल्माया गया है। इसके लोकेशन के साथ-साथ कॉस्टयूम पर भी काफी वर्क किया गया है, जिससे इस गाने का वीडियो काफी मनमोहक दिख रहा है।

45

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस प्रस्तुत एसबी द हरियाणवी का गाया हुआ हरयाणवी सांग 'पलपोटण' के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने अपनी खूबसूरत अदा की कातिलाना बिजली गिराई है।

55

गीतकार एंडी दहिया के लिखे इस गीत को संगीत दिया है संगीतकार जी आर म्यूजिक ने। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, वीडियो किया है भारद्वाज फिल्म्स ने, प्रोजेक्ट सागर वर्मा द्वारा तैयार किया गया है। इस गाने का सभी राइटस वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है।

Recommended Stories