Published : Jun 11, 2023, 02:09 PM ISTUpdated : Jun 11, 2023, 03:01 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav, Shweta Sharma song : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का 'नागिन' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए तकरीबन 2 महीने हो गए हैं, बावजूद इसकी पॉप्युलैरिटी कम नहीं हुई है ।
नागिन सॉन्ग में श्वेता शर्मा की सेंसुअस अदाओं ने खेसारी को दीवान बना दिया है।
28
ये गाना और इसपर खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का 'धमाकेदार' डांस आपको मंत्रमुग्ध कर देगा ।
38
खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं, उनकी फिल्में और गानों रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं । यही वजह है कि फैंस उन्हें 'ट्रेंडिंग स्टार' भी कहते हैं।
48
कुछ दिन पहले ही इसका कवर पेज पर 23 मिलियन व्यूज की इंफर्मेशन शेयर की गई थी, जो अब 24.3 मिलियन तक पहुंच गए हैं।
58
नागिन सॉन्ग में श्वेता के साथ खेसारी की एनर्जी गाने को देखने लायक बना रही है । 'नागिन' गाना जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
68
इस गाने में खेसारी लाल यादव और श्वेता सिंह कलरफुल ड्रेस में हैं, दोनों ने तेज बीट्स पर डांस कर रहे हैं ।
78
खेसारी लाल यादव सपेरे की तरह बीन बजा रहे हैं। वहीं श्वेता सिंह एक नागिन की तरह बीन की धुन पर मदहोश होकर डांस कर रहीं हैं ।
देखें वीडियो -
88
नागिन म्यूजिक वीडियो को सारेागामा हम भोजपुरी ( Saregama Hum Bhojpuri) के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ( Khesari Lal Yadav & Khushi Kakkar) ने अपनी आवाजें दी हैं।