खेसारी लाल यादव की बीन पर जमकर नाचीं 'नागिन' बनी श्वेता शर्मा, 24 मिलियन व्यूज, देखें वीडियो और तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav, Shweta Sharma  song : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का 'नागिन' म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए तकरीबन 2 महीने हो गए हैं, बावजूद इसकी पॉप्युलैरिटी कम नहीं हुई  है ।

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 11, 2023 8:39 AM IST / Updated: Jun 11 2023, 03:01 PM IST
18

नागिन सॉन्ग में श्वेता शर्मा की सेंसुअस अदाओं ने खेसारी को दीवान बना दिया है।

28

ये गाना और इसपर खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का 'धमाकेदार' डांस आपको मंत्रमुग्ध कर देगा ।

38

खेसारी लाल यादव अपने एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं, उनकी फिल्में और गानों रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं । यही वजह है कि फैंस उन्हें 'ट्रेंडिंग स्टार' भी कहते हैं।

48

कुछ दिन पहले ही इसका कवर पेज पर 23 मिलियन व्यूज की इंफर्मेशन शेयर की गई थी, जो अब 24.3 मिलियन तक पहुंच गए हैं।

58

नागिन सॉन्ग में श्वेता के साथ खेसारी की एनर्जी गाने को देखने लायक बना रही है । 'नागिन' गाना जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

68

इस गाने में खेसारी लाल यादव और श्वेता सिंह कलरफुल ड्रेस में हैं, दोनों ने तेज बीट्स पर डांस कर रहे हैं ।

78

खेसारी लाल यादव सपेरे की तरह बीन बजा रहे हैं। वहीं श्वेता सिंह एक नागिन की तरह बीन की धुन पर मदहोश होकर डांस कर रहीं हैं ।

देखें वीडियो -  

88

नागिन म्यूजिक वीडियो को सारेागामा हम भोजपुरी   ( Saregama Hum Bhojpuri)  के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।  इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर   ( Khesari Lal Yadav & Khushi Kakkar) ने अपनी आवाजें दी हैं। 

ये भी पढ़ें-
अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह का रोमांटिक अंदाज़ हुआ वायरल, फैंस ने पवन सिंह को लेकर कह दी ये बात

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos