सावन की पहले सोमवार खूब सुना जा रहा ‘भसम के रसम’ गाना, रिलीज़ होते ही वायरल हुआ राकेश मिश्रा का सॉन्ग

एंटरटेनमेंट डेस्क । सावन का पवित्र महीना चल रहा है। 10 जुलाई को पहले सावन सोमवार के मौके पर मंदिरो में जय भोले का नाद सुनाई दे रहा है। इस बीच भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा मिश्रा का बेहद सुरीला गाना ‘भसम के रसम’ ( Bhasam Ke Rasam ) रिलीज़ हो गया है ।

Rupesh Sahu | Published : Jul 10, 2023 10:05 AM IST / Updated: Jul 10 2023, 05:15 PM IST
16

राकेश मिश्रा एक और नए सावन गाना लेकर आए हैं। इसका टाइटल ‘भसम के रसम’ है। यह गाना दर्शकों को बहुत पसंद आया है।

26

गाना “भसम के रसम” में राकेश मिश्रा शिव अवतार में नज़र आ रहे हैं। महिमा सिंह पार्वती देवी का रूप धारण किए हुए हैं। 

36

“भसम के रसम” सॉन्ंग के म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा और महिमा सिंह की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है । 
 देखें शिव भक्ति का गाना-

46

गाना “भसम के रसम” को राकेश मिश्रा और राज नंदनी ने अपनी आवाजें दी हैं । इस गीत को मनोज मतलबी लिखा है। म्यूजिक शिशिर पांडे का है ।

56

राकेश मिश्रा का गाना ‘भसम के रसम’ निमन भोजपुरी ( Niman Bhojpuri ) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है । जो रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। 

66

कांबड़िए अपन कांधों पर जल लेकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए निकल पड़े हैं। वहीं शिव भक्तों का ये गाना बहुत पसंद  रहा है। 

ये भी पढ़ें- 

विराट कोहली के साथ इस देश की गलियों में मस्ती करती दिखीं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ वीडियो

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos