शादियों में धूम मचाएगा रितेश पांडे और शिल्पी राज का न्यू सांग, 'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' रिलीज होते ही हुआ वायरल

Published : Apr 20, 2023, 03:31 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 04:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर, एक्टर रितेश पांडेय का  गाना 'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' रिलीज हो गया है। ये सांग दर्शकों को बहुत पसंद आया है। रितेश पांडेय भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे चर्चित चेहरों में शुमार किए जाते हैं । 

PREV
17

म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपर स्टार रितेश पांडेय का नया धमाकेदार गाना 'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है।

27

ये सांग शादी- ब्याह के दौरान होने वाले मस्ती को दर्शाता है । कुछ दिनों में ही शादियों की सीजन शुरु हो रहा है, ऐसे में ये सांग निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगा ।

37

'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' को लेकर रितेश पांडेय ने फैंस से कहा कि यह गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। इस सांग के क्रिएशन में बहुत मेहनत की गई है।

47

'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' गाना जे वी के इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे रिलीज के महज़ 8 घंटों में 64 हज़ार व्यूज़ मिले हैं।  

57

'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' गाने को सिंगर एक्टर रितेश पांडेय और शिल्पी राज ने अपनी आवाजें दी हैं। वहीं काजल राज ने इसमें अपने ज़ोरदार डांस मूव्स दिखाए हैं। 

67

रितेश पांडे ने कहा कि शिल्पी राज के साथ उनकी ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दर्शकों को जरुर पसंद आएगी । वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://www.youtube.com/watch?v=I64ij3ME_2s

77

'नाचते में हो गईल भोर ऐ दादा' गाना जे वी के इंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 
 

Recommended Stories