क्या आपने सुना है व्हाट झुमका का भोजपुरी वर्जन, Ritesh Pandey का "झुमका टूटल हो" हुआ वायरल

Published : Dec 26, 2023, 03:43 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 03:48 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । रितेश पाण्डेय ( Ritesh Pandey) और सपना चौहान ( Sapna Chauhan ) का "झुमका टूटल हो" ( Jhumka Tootal Ho ) सॉन्ग रिलीज हो गया है।  इसे बेहद खूबसूरती से पिक्चराइज़ किया गया है। कुछ घंटों में ही भोजपुरी सॉन्ग को लाखों व्यूज मिल गए हैं। 

PREV
17

रितेश पांडेय और सपना चौहान की रोमांटिक केमेस्ट्री वाला सॉन्ग "झुमका टूटल हो" 26 दिसंबर को सारेगामा हम भोजपुरी के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो गया है।

27

इस सॉन्ग को भोजपुरी दर्शक विंटर में फायर बता रहे हैं । इस गाने को ऑडियंस का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। "झुमका टूटल हो" गाना ‘ झुमका गिरा रे और व्हाट झुमका का भोजपुरी वर्जन हैं ।

37

"झुमका टूटल हो" में रितेश पांडेय का भोजपुरिया स्वैग देखने को मिल रहा है। गाने की मेकिंग भी बॉलीवुड स्टाइल में की गई है।

47

रितेश पाण्डेय ने लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर कहा कि भोजपुरिया झुमका का कोई  मुकाबला नहीं है।

57

एक्टर, सिंगर ने दावा किया है कि "झुमका टूटल हो" साल - 2023 के चार्ट बस्टर सॉन्ग में शामिल होगा ।

67

इस गाने को पवन पाण्डेय ने लिखा हैं। इसमें राजा केसरी ने भी सपोर्ट किया है। म्यूजिक सैफ अली का है। गाने को लकी विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है।

77

सॉन्ग डिटेल-
Album एल्बम - Jhumka Tutal Ho (  झुमका टूटल हो)

Singer, गायक - Ritesh Pandey, Arohi Bhardwaj

Lyricist, गीतकार  – Pawan Pandey

Music, संगीतकार - Saif Ali (Music Saify)

Feat - Sapna Chauhan ( सपना चौहान ) 

देखें म्यूजिक वीडियो-

Recommended Stories