वर्षा पांडे को बारिश में भीगता देख रितेश पांडे हुए मदहोश, 'यार का नखरा बारिश जैसा' में दिखी ज़बरदस्त केमेस्ट्री

Published : Aug 23, 2023, 02:06 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय ने इस साल कई अवार्ड अपने नाम किए हैं । वे अब भोजपुरिया दर्शकों को लगातार एंटरटेनिंग कंटेंट लेकर आ रहे हैं । 23 अगस्त को उन्होंने एकबेहद रोमांटिक मूड सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज़ किया है।

PREV
16

भोजपुरी सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज

रितेश पांडेय का लेटेस्ट सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' रिलीज कर दिया है। इस नए गाने ने में रितेश और उनकी को-एक्ट्रेस बारिश में भीगते हुए रोमांटिक मूड में नज़र आ रहे हैं।

26

“इस गीत से हर मौसम लगे सुहाना, मनन करेगा अपने यार संगे एक शाम चुराना।" बेहद खूबसूरत अंतरा है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।



36

रितेश पांडेय ने सॉन्ग की तारीफ

रितेश पांडेय ने 'यार का नखरा बारिश जैसा' सॉन्ग को लेकर कहा कि बरसात का मौसम है और लोगों के लिए यह मौसम भी रोमांटिक फ़ील दे रहा है।

46

रितेश पांडेय ने बताया कि जिस तरह से बारिश की बूंदें बरसती हैं । ठीक वैसे ही प्रेमिका का भी प्यार मिलता है । गर्लफ्रेंड के खुले बाल और उसका आलिंगन बादल और बारिश का फील कराता है।

56

भोजपुरी सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' को मनोज मतलबी ने लिखा है। इसका म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया है ।

66

रोमांटिक सॉन्ग 'यार का नखरा बारिश जैसा' इश्तहार भोजपुरी ( Ishtar Bhojpuri ) पर रिलीज़ किया गया । कुछ घंटों में इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं ।

Recommended Stories