New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री

Published : Nov 29, 2025, 09:55 AM IST
New Bhojpuri Song

सार

Bhojpuri Viral Song 2025 सटावा जनी राइफल करेजवा पर में रितु रमन फिल्म प्रोडक्शन ने अंशुमान सिंह राजपूत और सपना चौहान की रोमांटिक केमिस्ट्री, साजन बाबू–पूनीता प्रिया की आवाज़ और मॉडर्न म्यूजिक के दम पर नया धमाका किया है।​

भोजपुरी संगीत जगत में एक बार फिर धमाका करते हुए रितु रमन फिल्म प्रोडक्शन ने अपना नया गाना ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया है। गाने में अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत और खूबसूरत अदाकारा सपना चौहान की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। दोनों कलाकारों की भाव-भंगिमाएँ, एक्सप्रेशन और रोमांटिक अंदाज़ ने गाने को शुरुआत से ही विशेष पहचान दिलाई है।

अंशुमान सिंह और सपना चौहान का शानदार अभिनय

गाने के निर्माता सी.बी. रमन ने बताया कि भोजपुरी संगीत उद्योग में गुणवत्तापूर्ण कंटेंट की बढ़ती माँग को देखते हुए यह प्रोजेक्ट एक बड़ा प्रयास है। प्रोडक्शन टीम में कृष्णा मुरारी रमन और मनोरमा रमन का क्रिएटिव मार्गदर्शन भी गाने को अलग पहचान देता है। इस पूरे प्रोजेक्ट में राजकुमार सर का विशेष सहयोग रहा, जिसके लिए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया गया है।गाने में अंशुमान सिंह और सपना चौहान का अभिनय शानदार है। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने गाने में रोमांस और मनोरंजन का बेहतरीन संतुलन स्थापित किया है।

अंशुमान सिंह के दिल के बेहद करीब गाना

अंशुमान सिंह ने कहा कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने हर एक फ्रेम में अपनी पूरी ऊर्जा और सच्चाई के साथ अभिनय किया है। उन्होंने बताया कि “सटावा जनी राइफल करेजवा पर” एक एंटरटेनिंग और रोमांटिक फील लिए हुए गाना है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सपना चौहान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का मिल रहा प्यार उनके लिए प्रेरणा है।अंशुमान सिंह ने सभी फैन्स से अपील की कि वे गाने को अधिक से अधिक देखें, शेयर करें और अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें।

किसने गाया ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ सॉन्ग

गाने को अपनी सुमधुर आवाज़ दी है लोकप्रिय गायकों साजन बाबू और पूनीता प्रिया ने। लिखित शब्दों में जज़्बात और मस्ती का मेल देखने को मिलता है, जिसके पीछे रचनाकार धीरज दीवाना का बेहतरीन लेखन है। संगीत को आकर्षक और आधुनिक अंदाज़ में सजाया है ट्यून है ने, जिससे गाना युवाओं के बीच तुरंत हिट हो गया है। गाने में ध्वनि की गुणवत्ता और वोकल्स को बेहद खूबसूरती से परिष्कृत किया गया। वीडियो का निर्देशन राहुल झा और जीतेन्द्र जीटू जिट्ज़ ने मिलकर किया है। एडिटिंग और विजुअल इफेक्ट्स को बारीकी से सँवारा है पंकज सॉ ने, जबकि DI का उत्कृष्ट कार्य रोहित सिंह द्वारा किया गया है। इसके पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
मोनालिसा ने दिखाई बर्थडे पार्टी की झलक, पति संग हुईं रोमांटिक, 10 PICS