बेटी को किया टारगेट तो आग बबूला हो गए थे खेसारी लाल यादव, पवन सिंह से इस बात शुरु हुआ था विवाद

Published : Jul 18, 2023, 05:46 PM ISTUpdated : Jul 18, 2023, 07:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी इंडस्ट्री के फिल्मफेयर के मंच पर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने गले लगकर सालों पुराने विवाद को खत्म कर दिया है। दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन गए थे, वहीं अचानक विवाद खत्म होने पर लोगों को हैरानी हो रही है ।

PREV
17

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने अपनी सालों पुरानी दुश्मनी को खत्म कर दिया है। दोनों ने फिल्म फेयर अवार्ड नाइट में गले लगकर अपने गिले शिकवे मिटा दिए । वहीं खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच आखिर किस बात पर विवाद हुआ था, इसको लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है।

27

खेसारी लाल यादव की एक नेपाली फैन ने उनके और पवन सिंह के बीच चल रहे मनमुटाव को बढ़ा दिया था । दरअसल नेपाली फैन ने खेसारी लाल यादव के नाम का टैटू गुदवा रखा था । वहीं जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे पवन सिंह के बारे में पूछा तो उन्होंने इस एक्टर को पहचानने से तक इंकार कर दिया था।

37

पवन सिंह के फैंस को ये बात नागवार गुजरी थी ।  इसके बाद पवन सिंह के सपोर्टस  ने नेपाली लड़की को ट्रोल करना शुरु कर दिया था । उसे कॉलगर्ल तक बता दिया गया था । 

47

इसके बाद खेसारी लाल यादव ने अपनी नेपाली  फैन का फेवर करते हुए पवन सिंह के फैन को लताड़ लगाई थी । उन्होंने एक महिला के अपमान को लेकर जमकर हमला बोला था । 

57

खेसारी के रिएक्ट करने के बाद पवन सिंह ने उन्हें 5 हज़ार रुपए में किसी भी मंच पर जाकर गाने वाला गवैया बता दिया था ।
खेसारी लाल यादव ने भी पलटवार करते हुए पवन सिंह को मंच पर दारू पीकर परफॉर्मेंस देने का आरोप लगााया था ।  

67

खेसारी और पवन सिंह ने एक दूसरे पर जातिगत हमला करते हुए हद में रहने की धमकी दी थी । इसके बाद ये विवाद बड़ा हो गया था । 

77

वहीं जब पवन सिंह के सपोर्टस ने खेसारी की बेटी को लेकर जब कॉमेंट किया तो वे आग बबूला हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत बिहार पुलिस को भी की थी । खेसारी लाल यादव ने इस विवाद पर खुद को पीड़ित बताते हुए अपना हाल सुशांत सिंह राजपूत जैसा बताया था । हालांकि पवन सिंह और खेसारी नए अब सभी विवाद को खत्म करके भोजपुरी इंडस्ट्री  को आगे ले जाने का संकल्प लिया है। 

Recommended Stories