मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी फिल्मों से ही मुकाम बनाया है। भले ही वे अब हिंदी फिल्म इंडस्ठ्री की तरफ मुड़ गईं हैं, लेकिन मोनालिसा ने कई मूवी में इंटीमेट सीन से फैंस को बेकरार कर दिया था। उनकी फिल्म 'सरकार राज' कोई कैसे भूल सकता है। इसमें मोनालिसा ने सारी हदें लांध दी थी।