सांसद मनोज तिवारी की बेटी रीति हैं बेहद ग्लैमरस, हॉटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर एक्टर मनोज तिवारी अपनी पॉप्युलैरिटी के दम पर सांसद बन चुके हैं। वे अब बहुत कम प्रोजेक्ट में नज़र आतेे हैं ।  वहीं उनकी कमी को अब बेटी रीति तिवारी पूरा कर रही है । रीति  टेलेंटिड होने के साथ बेहद ग्लैमरस भी हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 27, 2023 5:39 PM IST
18

मनोज तिवारी हाल ही में 51 साल की उम्र में तीसरी बेटी के पिता बने हैं । पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। दूसरी शादी से उनको हाल ही में पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

28

रीति तिवारी उनकी सबसे बड़ी बेटी हैं। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलती हुई रीति भी बेहतरीन सिंगर हैं।

38

मनोज तिवारी को अपनी सबसे बड़ी बेटी पर प्राउड फील करते हैं। एक इंटरव्यू में मनोज ने बेटी की सिंगिग की जमकर तारीफ की थी।

48

रीति सिंगिग के अलावा अपनी ग्लैमरस पिक्स शेयर करके फैंस का अटेंशन  पाती हैं।

58

रीति इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी सिंगिंग के वीडियो क्लिप शेयर करती हैं।

68

रीति तिवारी को इंस्टाग्राम पर 12 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

78

रीति ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन ना की हो लेकिन वे बिजनेसमैन बन चुकी है। वे 'रीति स्पोर्ट्स' कंपनी की डायरेक्टर हैं।

88

रीति ज्वैलरी मेकर कंपनी 'जूनी' में भी हिस्सेदार हैं। वे इन दोनों बिजनेस से मोटी कमाई करती हैं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos