विक्रांत सिंह राजपूत और यामिनी सिंह की फिल्म ‘बाप रे बाप’ का धांसू फर्स्ट लुक आउट, जल्दी ही रिलीज होगा ट्रेलर

Published : Jun 27, 2023, 06:41 PM IST
Baap Re Baap First Look

सार

भोजपुरी सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'बाप रे बाप' का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि निर्माता जल्दी ही इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करेंगे और जल्दी ही दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म को एन्जॉय कर सकेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा में फिटनेस आइकन के नाम से मशहूर अभिनेता विक्रांत सिंह (Vikrant Singh)और खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह  (Yamini Singh) की फिल्म 'बाप रे बाप' (Baap Re Baap) का धांसू फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक फिल्म के मनोरंजन और फिल्म की कहानी को एक फ्रेम में दिखाने वाला है, जिसे भोजपुरी जगत के फैन्स पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर होने वाली है, यह दावा पहले ही फिल्म के निर्माता-निर्देशक कर चुके हैं। 'बाप रे बाप' एक कमर्शियल भोजपुरी सिनेमा है, जो दर्शकों को हेल्दी मनोरंजन देने वाला है।

दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी 'बाप रे बाप'

जी बाइस्कोप प्रस्तुत और मैडज़ मूवीज और एक्चुअल मूवीज प्रोडक्शन की फिल्म ‘बाप रे बाप’ के निर्माता जी बाइस्कोप, अविनाश रोहरा और समीर आफताब हैं। फिल्म के निर्देशक फिरोज खान हैं। फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह ने बताया, "यह एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी। इस तरह के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्में अक्सर आपने बॉलीवुड में देखि होंगी, लेकिन इस बार भोजपुरी स्क्रीन पर भी आप फिल्म का मजा ले सकेंगे।

जल्दी ही आएगा 'बाप रे बाप' का ट्रेलर

फिल्म की कहानी बेजोड़ है और दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल फिल्म होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है, जल्द ही इसका ट्रेलर भी आएगा। जो फिल्म के कुछ और महत्वपूर्ण पहलुओं से सभी को रूबरू कराएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना शत प्रतिशत दिया है। उम्मीद है कि भोजपुरी के दर्शक हमारी फिल्म को खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे।

'बाप रे बाप' की स्टार कास्ट

गौरतलब है कि फिल्म ‘बाप रे बाप’ बन कर तैयार है । इसका फर्स्ट लुक आउट हो गया है और यह जल्द ही रिलीज भी होगी। फिल्म में विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह,अमित शुक्ला, आदित्य मोहन, नितिका जायसवाल,रोहित सिंह मटरू, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा,संजय वर्मा मुख्य भूमिका में हैं। म्यूजिक संजय शुक्ला और लेखक अभय यादव हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

और पढ़ें…

आखिर क्यों OTT पर नहीं आ पा रही 'द केरल स्टोरी', कहीं यह तो नहीं इसके पीछे की वजह?

बॉलीवुड ने पाकिस्तान से चुराए ये 15 पॉपुलर सॉन्ग, कई कर देंगे हैरान'

तुमने किस रंग का अंडरवियर पहना है?' 'Bigg Boss OTT' में आकांक्षा पुरी से जैद हदीद के सवाल पर मच रहा बवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम