विक्रांत-अपर्णा की धूमधाम से हुई शादी ? Monalisa के पति ने आखिर क्यों किया ऐसा

भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह और अपर्णा मल्लिक की फ़िल्म 'बाबुल का घर प्यारा लगे' के सेट पर हुई ग्रैंड शादी। लाखों के बजट से फिल्माए गए शादी सीन की चर्चा जोरों पर। फिल्म में दोनों के बीच एक अनोखा ट्राएंगल लव स्टोरी देखने को मिलेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, vikrant singh aparna mallik wedding bhojpuri film babul ka ghar । मोनालिसा के पति और भोजपुरी सुपरस्टार विक्रांत सिंह और एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक की शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं। फ़िल्म मेकर नवीन कुमार पाठक, गोविंद गिरी ने लाखों का खर्चा करके दोनों की धूमधाम से शादी कराई है। शुभ विवाह में कन्या पक्ष के घर पर ढोल- नगाड़े, शहनाई और गाजेबाजे के साथ पांच सौ बाराती पहुंचे थे।

Latest Videos

दो एक्ट्रेस के साथ इश्क लड़ाएंगे विक्रांत सिंह

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स, कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स और जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) द्वारा 'बाबुल का घर प्यारा लगे' को बड़े स्केल पर शूट किया जा रहा है। मूवी का डायरेक्शन दीपक सिंह कर रहे हैं। इसकी शूटिंग बिहार के सिवान में डिफरेंट लोकेशन पर की जा रही है। लीड रोल विक्रांत सिंह, अपर्णा मल्लिक, नेहा तिवारी का है। ट्राएंगल स्टोरी में विक्रांत सिंह अपर्णा और नेहा के साथ इश्क लड़ाते दिखाई देंगे। फिल्म में वैभव राय भी एक्टिंग का हुनर दिखाएंगे। सपोर्टिंग रोल में विनोद मिश्रा, मंतोष सिंह, बबलू खान, प्रिया वर्मा नजर आएंगे।

 

शादी की सीन के लिए पानी की तरह बहाया पैसा

'बाबुल का घर प्यारा लगे' फिल्म की शूटिंग में शादी का सीन पूरी भव्यता से फिल्माया गया है। सीन के मुताबिक एक बड़े बिजनेसमैन के घर पर उसकी बेटी की शादी हो रही है। इसके लिए तीन मंजिला मकान को भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां लग्जरी शादी की तमाम इंतजाम किए गए हैं। बुफे सेट, बारातियों को बैठने के लिए कई लग्जरी सोफे, शादी के मंडप का रियल सेट, दूल्हे की गुलाबों से सजी धजी गाड़ी का भी इंतजाम किया गया है। कुल मिलाकर शादी के दृश्य को फिल्माने के लिए डायरेक्टर, फिल्म मेकर ने पानी की तरह पैसा बहाया है।

 

विक्रांत सिंह ने दिल खोलकर की फिल्म प्रोड्यूसर की तारीफ

विक्रांत सिंह और अपर्णा मल्लिक की शादी के सीन की शूटिंग सिवान के फुलपुरा में गाँव के मुखिया विपिन सिंह के घर पर की गई है। वे प्रोड्यूसर नवीन कुमार पाठक के क्लोज फ्रेंड हैं, उनकी भी रुचि फिल्मों में है। इस फ़िल्मको लेकर विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रोड्यसर नवीन कुमार पाठक और गोविंद गिरी बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं। फ़िल्म में मेरी शादी के सीन में 5 सौ के तादाद में पब्लिक का शामिल होना बहुत बड़ी बात है। ऐसे फ़िल्म निर्माता की भोजपुरी इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है।'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM