
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजाराम' में भगवान राम का किरदार निभाते नज़र आएंगे। हालांकि, इस फिल्म से उनका जो फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, उसे देखकर लगता है कि फिल्म में खेसारीलाल एक नहीं, बल्कि एक से ज्यादा भूमिका में दिखाई देंगे और इस फिल्म की कहानी फिक्शन के साथ पौराणिक कथाओं से जोड़ी गई है।सुपरस्टार ने अपनी इस मोस्ट अवैटेड फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर मुंबई में रिलीज किया, जिसके सामने आते ही ना केवल भोजपुरी दर्शकों की, बल्कि पैन इंडिया दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।
खेसारीलाल यादव ने रिलीज किया 'राजाराम' का फर्स्ट लुक
खेसारीलाल यादव ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होस्ट कर अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजाराम' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पत्रकार साथियों के जरिए अपने फैन्स के नाम संदेश भेजा। उन्होंने गुजारिश की है कि दर्शक उनके काम को देखें और उन्हें सपोर्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि भोजपुरी सिनेमा की बेहतरी के लिए उन्हें सभी के सहयोग की जरूरत है। खेसारीलाल यादव ने इस दौरान अपनी फिल्म 'राजाराम' को अपनी अब तक की सबसे खास फिल्मों में से एक बताया। खेसारीलाल यादव ने इस दौरान कहा कि उनके लिए इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाने का मौक़ा मिला, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण भी रहा है।
क्या है भोजपुरी फिल्म 'राजाराम' की कहानी?
बताया जा रहा है कि 'राजाराम' की कहानी एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी पर्सनैलिटी और समाज में उसके योगदान को दर्शाती है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। फिल्म के डायरेक्टर पराग पाटिल हैं। उनकी मानें तो फिल्म में खेसारीलाल यादव ने कई रोल निभाए हैं और उनके लिए उनसे इतने किरदार करवाना बेहद चैलेंजिंग काम था। हालंकि, पराग ने यह भी कहा कि दर्शक जब इस फिल्म को थिएटर में देखेंगे तो उन्हें बहुत मजा आएगा। 'राजाराम' में खेसारीलाल यादव के अलावा आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, के. के. गोस्वामी, विनोद मिश्रा, संजय महानंद, सुबोध सेठ, वीणा पाण्डेय, निशा तिवारी, अमित शुक्ला और संजय पांडे जैसे कलाकार भी अहम् भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी आनी बाक़ी है। फिल्म का टीजर 5 अक्टूबर को रिलीज होगा।
और पढ़ें…
सितारों से सजी साउथ बिजनेसमैन की नवरात्रि पूजा, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
Bhool Bhulaiyaa 3 ने रिलीज से पहले ही 90% लागत वसूली! ऐसे की कमाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।