- Home
- Entertainment
- South Cinema
- सितारों से सजी साउथ बिजनेसमैन की नवरात्रि पूजा, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
सितारों से सजी साउथ बिजनेसमैन की नवरात्रि पूजा, PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
साउथ इंडियन स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने इस साल कल्याण ज्वैलर्स के एमडी टी.एस. कल्याणरमन के घर आयोजित नवरात्रि पूजा में शिरकत की। रश्मिका मंदाना, मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी और सैफ अली खान समेत कई बड़े सितारे इस मौके पर नज़र आये। देखें Pics…

साउथ सिनेमा और बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना त्रिशूर पहुंचकर कल्याणरमन फैमिली की वार्षिक नवरात्रि पूजा में शामिल हुईं।
अक्सर बोल्ड आउटफिट में नज़र आने वाली मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट साड़ी में त्रिशूर पहुंचीं और कल्याणरमन फैमिली की नवरात्रि पूजा का हिस्सा बनीं।
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने ट्रडिशनल सिल्क साड़ी में इस नवरात्रि सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया।
सैफ अली खान ने धोती और ब्लू कुर्ते में कल्याणरमन फैमिली के नवरात्रि सेलिब्रेशन में शिरकत की।
बॉबी देओल इस मौके पर लाल रंग के कुर्ता और व्हाइट पायजामा में नज़र आए।
कल्याणरमन फैमिली के वार्षिक नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए अजय देवगन भी त्रिशूर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था।
कन्नड़ स्टारर टोविनो थॉमस पत्नी के साथ कल्याणरमन फैमिली की वार्षिक नवरात्रि पूजा में शामिल हुए।
तेलुगु स्टार नागा चैतन्य ने भी इस नवरात्रि पूजा में शिरकत की।