अवधेश मिश्रा की 'जंगल' में तहलका मचाएंगे विक्रांत सिंह राजपूत, यहां चल रही फिल्म की शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अवधेश डायरेक्टर के तौर पर फिल्म 'जंगल' बना रहे हैं, जिसमें विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म में ऋतु सिंह और श्रुति राव जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत जल्द ही प्रदीप सिंह और अवधेश मिश्रा की फिल्म 'जंगल' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के पहाड़ों और जंगलों में की जा रही है। फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इसमें उनका डिफरेंट लुक दर्शकों को देखने को मिलेगा, जिसको लेकर वे काफी खुश हैं। निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं। इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी की वर्सेटाइल एक्ट्रेस ऋतु सिंह भी नजर आ रही हैं, जो उनकी बहन का किरदार कर रही हैं।जबकि उनके अपोजिट होंगी श्रुति राव हैं।

फिल्म को लेकर क्या बोले विक्रांत सिंह राजपूत

Latest Videos

फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत ने कहा, "जंगल की पटकथा ने मुझे इस फिल्म की ओर खूब आकर्षित किया है। मुझे खुशी है कि अब मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं और सबसे बड़ी बात यह है कि भोजपुरी के दिग्गज कलाकार अवधेश मिश्रा के निर्देशन में अभिनय का मौका मिल रहा है। बतौर निर्देशक, उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है तो थोड़ा नर्वसनेस भी लाजमी है, लेकिन एक कलाकार के रूप में फिर भी मैं अपना हंड्रेड परसेंट दूंगा। फिल्म 'जंगल' की कहानी के मुताबिक़, इसमें गीत और संगीत भी खास होने वाले हैं। फिल्म को लेकर हम सभी उत्साहित हैं और हमारी फिल्म बड़े बजट की होने वाली है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करेगी।"

'जंगल' के क्रू मेंबर्स

बता दें कि वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की प्रदीप सिंह कृत इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, ऋतु सिंह,श्रुति राव, केके गोस्वामी, अनीता रावत, बालेश्वर, श्रुति, राधा सिंह,महेश आचार्य,हीरा यादव,रोहित सिंह मटरू आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं। निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं।फिल्म के गीतकार और संगीतकार अमन श्लोक हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह जग्गी हैं।फ़िल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

और पढ़ें…

'Dream Girl 2' में हैं 'Gadar 2' के 3 कनेक्शन, क्या आप कर पाए नोटिस?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी