लगातर 3 हफ्ते में रिलीज हुईं 3 फ़िल्में, भोजपुरी की इस एक्ट्रेस ने रच दिया इतिहास

Published : Jul 30, 2024, 11:37 PM IST
Yamini Singh Bhojpuri Actress

सार

भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह ने लगातार तीन हफ़्तों में तीन फिल्मों - 'रिद्धि सिद्धि', 'हम साथ साथ हैं' और 'उतरन' - का सफल वर्ल्ड टीवी प्रीमियर देकर इतिहास रच दिया है। तीनों ही फिल्मों ने अच्छी टीआरपी हासिल की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने भोजपुरी सिनेमा में अपनी धाक जमा ली है। वे पहली ऐसी भोजपुरी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनकी लगातार तीन हफ़्तों में तीन फिल्मों का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर हुआ है। खास बात यह है कि उनकी तीनों फिल्मों ने अच्छी-खासी टीआरपी भी हासिल की है। 6 जुलाई को यामी सिंह की इस महीने की पहली फिल्म 'रिद्धि सिद्धि' आई, जसे 26.5 का जीआरपी हासिल हुआ। इस फिल्म ने उसी हफ्ते में दूसरे चैनल्स पर रिलीज हुईं अन्य फिल्मों को पछाड़ दिया और सुपरहिट की कैटेगरी में अपनी जगह बनाई।

'रिद्धि सिद्धि' में डबल रोल में दिखी थीं यामिनी सिंह

यामिनी सिंह 'रिद्धि सिद्धि' में डबल रोल में नज़र आईं। लोगों ने उनके दोनों ही किरदारों को खूब पसंद किया। फिल्म एक्सपर्ट भी इसकी तारीफ़ करते नहीं थके। इस फिल्म की तुलना हेमा मालिनी स्टारर 'सीता और गीता' और श्रीदेवी स्टारर 'चालबाज़' से की गई। फिल्म का निर्देशन प्रवीण गुडरी ने किया, जबकि इसके राइटर भोजपुरी सिनेमा के सलीम-जावेद के रूप में देखे जाने वाले सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं।

13 को 'हम साथ साथ हैं' लेकर आईं यामिनी सिंह

यामिनी सिंह की अगली फिल्म 'हम साथ साथ हैं' 13 जुलाई को रिलीज हुई और इसे भी दर्शकों को जबरदस्त प्यार मिला। जीआरपी रेटिंग में यह भी फिल्म भी टॉप में शामिल रही। इसके अगले हफ्ते में 20 जुलाई को यामिनी सिंह की फिल्म 'उतरन' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर हुआ और दर्शकों को यह फिल्म भी बेहद पसंद आई। इस फिल्म का निर्देशन राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया है।

यामिनी सिंह की अपकमिंग फ़िल्में

टीवी पर अपनी फिल्मों को मिल रही सफलता से यामिनी सिंह बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने बेशुमार प्यार के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे उनके लिए आगे भी शानदार फ़िल्में लाती रहेंगी।  यामिनी सिंह फिलहाल फिल्म 'माई बिना नैहर सूना' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बी4यू की इस फिल्म की शूटिंग जौनपुर में चल रही है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

और पढ़ें…

'वीर' के सेट पर सलमान खान से डरी-सहमी रहती थीं ज़रीन खान, 24 साल बाद किया खुलासा

कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री