कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?
Hindi

कौन है कृति सेनन से 10 साल छोटा यह बिजनेसमैन, जो उन्हें कर रहा डेट?

लव लाइफ को लेकर चर्चा में कृति सेनन
Hindi

लव लाइफ को लेकर चर्चा में कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
कैसे आई कृति सेनन-कबीर बहिया के अफेयर की खबर?
Hindi

कैसे आई कृति सेनन-कबीर बहिया के अफेयर की खबर?

दरअसल, कृति सेनन ने हाल ही में अपना 34वां जन्मदिन ग्रीस में मनाया। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें-वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनके साथ कबीर बहिया भी नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
इस साल की शुरुआत में भी आई थीं कृति-कबीर के लिंकअप की ख़बरें?
Hindi

इस साल की शुरुआत में भी आई थीं कृति-कबीर के लिंकअप की ख़बरें?

इसी साल की शुरुआती में भी कृति और कबीर के लिंकअप की ख़बरें मीडिया में आई थीं। तब दोनों को दुबई में नए साल का जश्न मनाते हुए स्पॉट किया गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन कौन कबीर बहिया, जिनसे जुड़ रहा कृति सेनन का नाम

दरअसल, कबीर बहिया यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कबीर के पिता का नाम कुलजिंदर बहिया है और वे लंदन की साउथहॉल ट्रेवल नाम की ट्रेवल कंपनी के मालिक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई क्रिकेटर्स के साथ कबीर बहिया की शानदार बॉन्डिंग

कबीर बहिया की कई क्रिकेटर्स के साथ शानदार बॉन्डिंग है। वे महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के कजिन हैं। हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर्स संग भी उनके नजदीकी ताल्लुकात हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन से 10 साल छोटे हैं कबीर बहिया

रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर बहिया उम्र में कृति सेनन से 10 साल छोटे हैं। कृति 27 जून को 30 साल की हुई हैं। वहीं दावा किया जाता है कि कबीर बहिया की उम्र अभी महज 24 साल है।

Image credits: Instagram

प्लाटिक सर्जरी ने बिगाड़ा इन 7 एक्ट्रेस का चेहरा, कई को पहचानना मुश्किल

प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दी अच्छी-खासी शक्ल! लोग पहचान तक नहीं पा रहे

कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति

आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं Shahrukh Khan के बच्चे, जानें