सोनू सूद हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। हालांकि, उन्हें फिल्मों में रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
खबरों की मानें तो जब सोनू सूद मुंबई आए तो उनकी जेब में 5000 रुपए थे। स्ट्रगल करने के दौरान उनके पैसे खत्म होने लगे। फिर पैसों की तंगी के चलते उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू की।
सोनू सूद ने 1999 में तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती की थी। इसके बाद वे कुछ और साउथ फिल्मों में नजर आए।
सोनू सूद ने 2002 में फिल्म शहीद ए आजम से बॉलीवुड में कदम रखा। 2005 में वे फिल्म आशिक बनाया आपने में नजर आए, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।
सोनू सूद, सलमान खान की फिल्म दबंग में विलेन बनकर हिट हो गए। सोनू को विलेन के रूप में काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया।
सोनू सूद 5 हजार रुपए लेकर हीरो बनने आए थे और आज की बात करें तो वे करीब 140 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे एक फिल्म में काम करने 2 करोड़ के करीब फीस चार्ज करते हैं।
सोनू सूद अंधेरी में 4BHK फ्लैट में रहते हैं, जो 2600 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में 2 और अपार्टमेंट हैं। होम टाउन मोगा, पंजाब में भी उनका घर है।
सोनू सूद के पास मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई है, जिसकी कीमत 66 लाख रुपए है। ऑडी Q7 भी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए और एक पोर्शे पनामा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।
सोनू सूद की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म माधा गज राजा में नजर आएंगे। वे फिल्म फतेह में भी नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।