Hindi

कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति

Hindi

एक्टर बनने मुंबई आए थे सोनू सूद

सोनू सूद हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। हालांकि, उन्हें फिल्मों में रोल पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Image credits: instagram
Hindi

सोनू सूद की जेब में 5000 रुपए

खबरों की मानें तो जब सोनू सूद मुंबई आए तो उनकी जेब में 5000 रुपए थे। स्ट्रगल करने के दौरान उनके पैसे खत्म होने लगे। फिर पैसों की तंगी के चलते उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू की।

Image credits: instagram
Hindi

तमिल फिल्म से की सोनू सूद ने शुरुआत

सोनू सूद ने 1999 में तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती की थी। इसके बाद वे कुछ और साउथ फिल्मों में नजर आए।

Image credits: instagram
Hindi

2002 में सोनू सूद ने रखा बॉलीवुड में कदम

सोनू सूद ने 2002 में फिल्म शहीद ए आजम से बॉलीवुड में कदम रखा। 2005 में वे फिल्म आशिक बनाया आपने में नजर आए, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान की फिल्म में विलेन बने सोनू सूद

सोनू सूद, सलमान खान की फिल्म दबंग में विलेन बनकर हिट हो गए। सोनू को विलेन के रूप में काफी पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले किया।

Image credits: instagram
Hindi

सोनू सूद की प्रॉपर्टी

सोनू सूद 5 हजार रुपए लेकर हीरो बनने आए थे और आज की बात करें तो वे करीब 140 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे एक फिल्म में काम करने 2 करोड़ के करीब फीस चार्ज करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोनू सूद का घर

सोनू सूद अंधेरी में 4BHK फ्लैट में रहते हैं, जो 2600 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में 2 और अपार्टमेंट हैं। होम टाउन मोगा, पंजाब में भी उनका घर है।

Image credits: instagram
Hindi

सोनू सूद कार कलेक्शन

सोनू सूद के पास मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई है, जिसकी कीमत 66 लाख रुपए है। ऑडी Q7 भी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए और एक पोर्शे पनामा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

सोनू सूद की अपकमिंग फिल्में

सोनू सूद की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे फिल्म माधा गज राजा में नजर आएंगे। वे फिल्म फतेह में भी नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अभी चल रही है।

Image credits: instagram

आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं Shahrukh Khan के बच्चे, जानें

नीली आंखों वाली वो हसीना, जिसने अपनी 1 गलती से तबाह कर डाला पूरा करियर

किस एक्टर को मारने चाकू लेकर उसके घर पहुंच गए थे संजय दत्त और क्यों?

5 साल 9 डिजास्टर फिर आई वो 3 मूवी, जिसने FLOP संजय दत्त को बनाया STAR