Hindi

5 साल 9 डिजास्टर फिर आई वो 3 मूवी, जिसने FLOP संजय दत्त को बनाया STAR

Hindi

65 साल के हुए संजय दत्त

संजय दत्त 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1959 में सुपरस्टार सुनील दत्त और नरगिस के घर हुआ था। संजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1971 में आई फिल्म रेश्मा और शेरा से डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त का पिछले 5 साल का रिकॉर्ड

संजय दत्त का पिछले 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखें तो उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन इन्हीं में से 3 फिल्में ऐसी निकलीं, जिसने उन्हें स्टार बना दिया।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की 2019 में आई 3 फिल्में

2019 में संजय दत्त की 3 फिल्में कलंक, प्रस्थानम और पानीपत आईं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

2020 में आई संजय दत्त की 2 फिल्में

संजय दत्त ने 2020 में सड़क 2-तोरबाज में काम किया। ये फिल्में दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। वहीं, 2021 में आई फिल्म भुज भी महाडिजास्टर रही। तीनों ही फिल्में ओटीटी पर आई थीं।।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की 2022 में आई 3 फिल्में

संजय दत्त ने 2022 में तीन फिल्मों में काम किया। उनकी सम्राट पृ्थ्वीराज और शमशेरा तो डिजास्टर रही लेकिन KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था। 

Image credits: instagram
Hindi

2023 में संजय दत्त ने हिलाया BO

2023 में संजय दत्त की 2 फिल्में जवान और लियो आई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। आज भी इन फिल्मों को देखना लोग पसंद करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की 3 फिल्मों का धमाल

पिछले 5 साल में संजय दत्त ने 12 फिल्में की, इनमें से 3 फिल्में केजीएफ 2, जवान और लियो ब्लॉकबस्टर रही। तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3000 करोड़ से ज्यादा रहा।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे डबल आईस्मार्ट, केडी द डेविल, बाप, द राजा साब, घुड़चढ़ी, द गुड महाराजा, मास्टर-ब्लास्टर हैं।

Image credits: instagram

बेटी को लेकर चिंता में रणबीर कपूर की बहन, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा?

'पापा मरे तो रोया नहीं था', झकझोर कर रख देगी रणबीर कपूर की यह कहानी

तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान

2006 की सुपर STARS से भरी वो मूवी जो हुई महा FLOP, पर HIT हो गया विलेन