संजय दत्त 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1959 में सुपरस्टार सुनील दत्त और नरगिस के घर हुआ था। संजय ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1971 में आई फिल्म रेश्मा और शेरा से डेब्यू किया था।
संजय दत्त का पिछले 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखें तो उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन इन्हीं में से 3 फिल्में ऐसी निकलीं, जिसने उन्हें स्टार बना दिया।
2019 में संजय दत्त की 3 फिल्में कलंक, प्रस्थानम और पानीपत आईं। तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर महाडिजास्टर साबित हुईं।
संजय दत्त ने 2020 में सड़क 2-तोरबाज में काम किया। ये फिल्में दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। वहीं, 2021 में आई फिल्म भुज भी महाडिजास्टर रही। तीनों ही फिल्में ओटीटी पर आई थीं।।
संजय दत्त ने 2022 में तीन फिल्मों में काम किया। उनकी सम्राट पृ्थ्वीराज और शमशेरा तो डिजास्टर रही लेकिन KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया था।
2023 में संजय दत्त की 2 फिल्में जवान और लियो आई। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। आज भी इन फिल्मों को देखना लोग पसंद करते हैं।
पिछले 5 साल में संजय दत्त ने 12 फिल्में की, इनमें से 3 फिल्में केजीएफ 2, जवान और लियो ब्लॉकबस्टर रही। तीनों ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3000 करोड़ से ज्यादा रहा।
संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे डबल आईस्मार्ट, केडी द डेविल, बाप, द राजा साब, घुड़चढ़ी, द गुड महाराजा, मास्टर-ब्लास्टर हैं।