तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान
Bollywood Jul 28 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सुर्खियों में तैमूर अली खान की नैनी
तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, जब से उन्हें अनंत अंबानी की शादी में देखा तभी से उनकी चर्चा हो रही है।
Image credits: instagram
Hindi
सेलिब्रिटी बनी तैमूर अली खान की नैनी
करीना कपूर-सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में आ गया था। तैमूर के साथ उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा भी सेलिब्रिटी बन गईं। ललिता ने तैमूर की बचपन से परवरिश की।
Image credits: instagram
Hindi
तैमूर अली खान की नैनी ने खोले राज
ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में हिंदीरश चैनल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर-सैफ अली खान के घर के राज खोले। उन्होंने बताया कि करीना-सैफ अपने स्टाफ के साथ कैसे बिहेव करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
करीना-सैफ ऐसे करते हैं स्टाफ के साथ बिहेव
ललिता डिसिल्वा ने बताया करीना कपूर-सैफ अली खान स्टाफ के साथ बहुत अच्छा बिहेव करते हैं। जो खाना उनके लिए बनता है वहीं, खाना स्टाफ को भी परोसा जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
साथ खाना खाते हैं करीना-सैफ
नैनी ललिता डिसिल्वा ने बताया कि करीना कपूर-सैफ अली खान बहुत सिम्पल है। उनके घर होने वाले फंक्शन्स में स्टाफ को उतनी ही तवज्जों मिलती है, जितनी की गेस्ट को। खाना भी सब साथ खाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ललिता डिसिल्वा ने पाला करीना के दोनों बेटों को
आपको बता दें कि नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना कपूर के दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान की बचपन से ही परवरिश की।
Image credits: instagram
Hindi
राम चरण की बेटी को पाल रही ललिता डिसिल्वा
फिलहाल नैनी ललिता डिसिल्वा साउथ एक्टर राम चरण की बेटी की परवरिश कर रही हैं। राम चरण के साथ उनकी फोटोज भी वायरल हुई थीं।