तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान
Hindi

तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान

सुर्खियों में तैमूर अली खान की नैनी
Hindi

सुर्खियों में तैमूर अली खान की नैनी

तैमूर अली खान की नैनी ललिता डिसिल्वा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, जब से उन्हें अनंत अंबानी की शादी में देखा तभी से उनकी चर्चा हो रही है।

Image credits: instagram
सेलिब्रिटी बनी तैमूर अली खान की नैनी
Hindi

सेलिब्रिटी बनी तैमूर अली खान की नैनी

करीना कपूर-सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में आ गया था। तैमूर के साथ उनकी नैनी ललिता डिसिल्वा भी सेलिब्रिटी बन गईं। ललिता ने तैमूर की बचपन से परवरिश की।

Image credits: instagram
तैमूर अली खान की नैनी ने खोले राज
Hindi

तैमूर अली खान की नैनी ने खोले राज

ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में हिंदीरश चैनल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर-सैफ अली खान के घर के राज खोले। उन्होंने बताया कि करीना-सैफ अपने स्टाफ के साथ कैसे बिहेव करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करीना-सैफ ऐसे करते हैं स्टाफ के साथ बिहेव

ललिता डिसिल्वा ने बताया करीना कपूर-सैफ अली खान स्टाफ के साथ बहुत अच्छा बिहेव करते हैं। जो खाना उनके लिए बनता है वहीं, खाना स्टाफ को भी परोसा जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

साथ खाना खाते हैं करीना-सैफ

नैनी ललिता डिसिल्वा ने बताया कि करीना कपूर-सैफ अली खान बहुत सिम्पल है। उनके घर होने वाले फंक्शन्स में स्टाफ को उतनी ही तवज्जों मिलती है, जितनी की गेस्ट को। खाना भी सब साथ खाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ललिता डिसिल्वा ने पाला करीना के दोनों बेटों को

आपको बता दें कि नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना कपूर के दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान की बचपन से ही परवरिश की।

Image credits: instagram
Hindi

राम चरण की बेटी को पाल रही ललिता डिसिल्वा

फिलहाल नैनी ललिता डिसिल्वा साउथ एक्टर राम चरण की बेटी की परवरिश कर रही हैं। राम चरण के साथ उनकी फोटोज भी वायरल हुई थीं।

Image credits: instagram

2006 की सुपर STARS से भरी वो मूवी जो हुई महा FLOP, पर HIT हो गया विलेन

कौन है ये हीरोइन, जो इरफ़ान खान को मानती है बाप! बोली-वो मेरे पापा थे..

बाप-जीजा दोनों सुपरस्टार, फिर भी महाफ्लॉप, 20 साल से फिल्मों से गायब!

इन अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगी Kriti Sanon, जानिए कब होगी रिलीज?