अजय देवगन की फिल्म ओमकारा की रिलीज को 18 साल हो गए हैं। 2006 में आई इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था।
अजय देवगन की फिल्म ओमकारा बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के नॉवेल ओथेलो पर बेस्ड थी।
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्म Omkara को 26 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फ्लॉप घोषित किया गया था।
भले ही विशाल भारद्वाज की फिल्म Omkara फ्लॉप रही लेकिन इसमें विलेन बने सैफ अली खान हिट हो गए। उन्होंने फिल्म में लगड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है।
कम ही लोग जानते हैं कि ओमकारा में लगड़ा त्यागी का रोल आमिर खान करना चाहते थे, लेकिन विशाल भारद्वाज की नजर में सैफ अली खान इस रोल के लिए परफेक्ट थे।
कहा जाता है कि ओमकारा के लिए सैफ अली खान अपने लंबे बाल नहीं कटवाना चाहते थे। इस कारण डायरेक्टर से उनकी बोलचाल भी बंद हो गई। हालांकि, काफी मनवार करने पर सैफ मानें थे।
मेकर्स ने कॉन्टेस्ट के जरिए फिल्म का नाम तय किया था, जो जनता की तरफ से मिला था। 3 नाम ओमकारा, ओ साथी रे और इसक शॉर्टलिस्ट किए थे और ओमकारा फाइनल किया था।
फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु, नसीरुद्दीन शाह, दीपक डोबरियाल लीड रोल में थे।