Hindi

2006 की सुपर STARS से भरी वो मूवी जो हुई महा FLOP, पर HIT हो गया विलेन

Hindi

अजय देवगन की फिल्म ओमकारा

अजय देवगन की फिल्म ओमकारा की रिलीज को 18 साल हो गए हैं। 2006 में आई इस फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

FLOP रही अजय देवगन की ओमकारा

अजय देवगन की फिल्म ओमकारा बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की कहानी विलियम शेक्सपियर के नॉवेल ओथेलो पर बेस्ड थी।

Image credits: instagram
Hindi

26 करोड़ बजट में बनी थी Omkara

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने फिल्म Omkara को 26 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फ्लॉप घोषित किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

Omkara फ्लॉप पर विलेन सुपरहिट

भले ही विशाल भारद्वाज की फिल्म Omkara फ्लॉप रही लेकिन इसमें विलेन बने सैफ अली खान हिट हो गए। उन्होंने फिल्म में लगड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान बनना चाहते थे लगड़ा त्यागी

कम ही लोग जानते हैं कि ओमकारा में लगड़ा त्यागी का रोल आमिर खान करना चाहते थे, लेकिन विशाल भारद्वाज की नजर में सैफ अली खान इस रोल के लिए परफेक्ट थे।

Image credits: instagram
Hindi

बाल नहीं कटवाना चाहते थे सैफ अली खान

कहा जाता है कि ओमकारा के लिए सैफ अली खान अपने लंबे बाल नहीं कटवाना चाहते थे। इस कारण डायरेक्टर से उनकी बोलचाल भी बंद हो गई। हालांकि, काफी मनवार करने पर सैफ मानें थे।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे तय हुआ था अजय देवगन की फिल्म का नाम

मेकर्स ने कॉन्टेस्ट के जरिए फिल्म का नाम तय किया था, जो जनता की तरफ से मिला था। 3 नाम ओमकारा, ओ साथी रे और इसक शॉर्टलिस्ट किए थे और ओमकारा फाइनल किया था।

Image credits: instagram
Hindi

ओमकारा की स्टारकास्ट

फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, बिपाशा बसु, नसीरुद्दीन शाह, दीपक डोबरियाल लीड रोल में थे।

Image credits: instagram

कौन है ये हीरोइन, जो इरफ़ान खान को मानती है बाप! बोली-वो मेरे पापा थे..

बाप-जीजा दोनों सुपरस्टार, फिर भी महाफ्लॉप, 20 साल से फिल्मों से गायब!

इन अपकमिंग फिल्मों में नजर आएंगी Kriti Sanon, जानिए कब होगी रिलीज?

कौन है वो एक्टर, जिसका 172 करोड़ में बिका बंगला अब बनेंगा अपार्टमेंट