कौन है ये हीरोइन, जो इरफ़ान खान को मानती है बाप! बोली-वो मेरे पापा थे..
Bollywood Jul 27 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'सरफिरा' एक्ट्रेस को आई ऑनस्क्रीन पापा की याद
पिछली बार 'सरफिरा' में नज़र आईं एक्ट्रेस राधिका मदान ने एक हालिया बातचीत में दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान को याद किया, जो फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में उनके पिता के रोल में नज़र आए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका मदान ने कभी नहीं सोचा था इरफ़ान खान संग काम करेंगी?
राधिका ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "मैंने कभी सोचा था कि करियर की शुरुआत में ही मैं इरफ़ान खान और करीना कपूर संग काम करूंगी।"
Image credits: Instagram
Hindi
इरफ़ान खान संग राधिका मदान की पहली मुलाक़ात
बकौल राधिका, "मुझे याद है कि हम पहली बार मैडोक (प्रोडक्शन हाउस) के ऑफिस में रीडिंग के दौरान मिले थे। उन्होंने पिंक आउटफिट पहना हुआ था।"
Image credits: Instagram
Hindi
पहली मुलाक़ात में ही इरफ़ान खान को बोली थीं पापा
राधिका कहती हैं, "मुझे अच्छे से याद है कि मैं अपनी स्क्रिप्ट पढ़ रही थी, तभी वे आए। मैंने कहा, 'हाय पापा'। उन्होंने कहा- 'आप हैं' और फिर मुझे गर्मजोशी के साथ गले लगा लिया।"
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका मदान ने हमेशा इरफ़ान को पापा की तरह देखा
राधिका ने आगे कहा,"मैंने उन्हें कभी इरफ़ान की तरह नहीं देखा। अपने पिता की तरह देखा। मुझे बाद में एहसास हुआ कि मैंने इरफ़ान संग काम किया। मेरे लिए वह 'पापा' थे और रहेंगे।"
Image credits: Instagram
Hindi
2020 में रिलीज हुई थी 'अंग्रेजी मीडियम'
होमी अदजानिया निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' 13 मार्च 2020 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके डेढ़ महीने बाद 29 अप्रैल 2020 को इरफ़ान का इंतकाल हो गया था।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका मदान की 'सरफिरा' फ्लॉप साबित हुई
राधिका मदान की पिछली फिल्म 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नज़र आई हैं। राधिका की अगली फिल्म 'सना' इसी साल रिलीज हो सकती है।