Hindi

बाप-जीजा दोनों सुपरस्टार, फिर भी महाफ्लॉप, 20 साल से फिल्मों से गायब!

Hindi

47 साल की हुईं रिंकी खन्ना

रिंकी खन्ना 47 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 27 जुलाई 1977 में मुंबई में हुआ। उनके पिता राजेश खन्ना हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार थे और मां डिंपल कपाड़िया भी टॉप एक्ट्रेस रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सुपरस्टार अक्षय कुमार की साली हैं रिंकी खन्ना

रिंकी खन्ना सुपरस्टार अक्षय कुमार की साली हैं। उनकी बहन ट्विंकल खन्ना भी फिल्मों में हीरोइन रही हैं। हालांकि, रिंकी खन्ना का फिल्मों में करियर बहुत लंबा नहीं रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप स्टार किड रिंकी खन्ना

रिंकी खन्ना संभवतः बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप स्टार किड हैं। उन्होंने 5 साल तक फिल्मों में काम किया और महज एक सुपरहिट दी, लेकिन वह भी उनके दम पर नहीं रही।

Image credits: Social Media
Hindi

कब किया था रिंकी खन्ना ने डेब्यू?

रिंकी खन्ना ने 1999 में संजय सूरी और डिनो मोरिया के साथ 'प्यार में कभी कभी' से डेब्यू किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

रिंकी खन्ना ने इन फ्लॉप और डिजास्टर फिल्मों में भी काम किया

रिंकी बाद में 'जिस देश में गंगा रहता है', 'मजनू' (तमिल) 'ये है जलवा', प्राण जाए पर शान ना जाए', 'मैंगो सफल', झनकार बीट्स', 'चमेली' में दिखीं, जो फ्लॉप और डिजास्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रिंकी खन्ना की एकमात्र सुपरहिट फिल्म

रिंकी की एकमात्र सुपरहिट फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (2001) है। इस फिल्म में करीना कपूर और तुषार कपूर की मुख्य भूमिका थी। 7 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 29.27 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अब कहां हैं रिंकी खन्ना?

पिछली बार 'चमेली' (2004) में दिखीं रिंकी खन्ना ने 2003 में समीर सरन से शादी की और अब वे दो बच्चों की मां हैं। रिंकी खन्ना पति और बच्चों के साथ लंदन में रहती हैं।

Image Credits: Social Media