'पापा मरे तो रोया नहीं था', झकझोर कर रख देगी रणबीर कपूर की यह कहानी
Hindi

'पापा मरे तो रोया नहीं था', झकझोर कर रख देगी रणबीर कपूर की यह कहानी

रणबीर कपूर ने की पिता ऋषि कपूर के बारे में बात
Hindi

रणबीर कपूर ने की पिता ऋषि कपूर के बारे में बात

रणबीर कपूर ने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान दिवंगत पिता ऋषि कपूर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब उनके पापा का निधन हुआ तो वे रोए नहीं थे।

Image credits: Social Media
बचपन से पिता के साथ कैसी थी रणबीर कपूर की बोन्डिंग?
Hindi

बचपन से पिता के साथ कैसी थी रणबीर कपूर की बोन्डिंग?

निखिल कामत को उनके यूट्यूब चैनल पर रणबीर कपूर ने बताया कि बचपन में मां नीतू के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी, लेकिन पिता ऋषि के साथ उनकी बहुत बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी।

Image credits: Social Media
रणबीर कपूर बोले- मैंने बहुत पहले रोना बंद कर दिया था
Hindi

रणबीर कपूर बोले- मैंने बहुत पहले रोना बंद कर दिया था

रणबीर कपूर के मुताबिक़, उन्होंने बहुत पहले रोना बंद कर दिया था। वे कहते हैं, "आपको मजाक लगेगा, लेकिन जब मेरे पापा मरे तो मैं रोया नहीं था।"

Image credits: Social Media
Hindi

ऋषि कपूर के अंतिम वक्त के बारे में जान घबरा गए थे रणबीर

रणबीर ने उस रात की बात भी बताई, जब डॉक्टर्स ने उनसे कहा कि यह उनके पिता की आखिरी रात है और वे जाने वाले हैं। रणबीर के मुताबिक़, वे कमरे में गए तो उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर बोले- मैं नहीं जानता कैसे एक्सप्रेस करूं?

बकौल रणबीर, "मेरा हाल ऐसा था कि मैं नहीं जानता था कि खुद को कैसे एक्सप्रेस करूं। नहीं जानता था कि क्या हो रहा था। यह बर्दाश्त से बाहर था। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने शोक मनाया।"

Image credits: Social Media
Hindi

पैरेंट्स के खोने का नुकसान नहीं समझते रणबीर कपूर

रणबीर की मानें तो उन्हें पैरेंट्स को खोने के नुकसान की समझ नहीं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इसका गिल्ट है तो उन्होंने कहा, "मुझे उतना गिल्ट नहीं, जितना उन्हें दूर जाने का था।"

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर को कब हुआ पापा संग दूरी का एहसास?

रणबीर के मुताबिक़, एक दिन उनके पिता उनके कमरे में आए और रोने लगे। उस वक्त उन्हें समझ नहीं आया कि वे क्या करें। यही वो लम्हा था, जब उन्हें पापा और उनके बीच दूरी का एहसास हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर को हुआ इस बात का अपराधबोध

बकौल रणबीर, "मुझे इस बात का गिल्ट महसूस हुआ कि मुझे इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच के शीशे या दूरी को हटाकर उन्हें गले लगा सकूं।"

Image credits: Social Media
Hindi

जब रणबीर कपूर को लग गई थी सिगरेट की लत

रणबीर ने बताया कि जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई थी। हालांकि, बेटी राहा के जन्म के बाद उन्होंने इससे तौबा कर लिया।

Image credits: Social Media

तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान

2006 की सुपर STARS से भरी वो मूवी जो हुई महा FLOP, पर HIT हो गया विलेन

कौन है ये हीरोइन, जो इरफ़ान खान को मानती है बाप! बोली-वो मेरे पापा थे..

बाप-जीजा दोनों सुपरस्टार, फिर भी महाफ्लॉप, 20 साल से फिल्मों से गायब!