Hindi

किस एक्टर को मारने चाकू लेकर उसके घर पहुंच गए थे संजय दत्त और क्यों?

Hindi

विवादों से भरी संजय दत्त की लाइफ

65वां बर्थडे मना रहे संजय दत्त का विवादों से ताना रहा है। ड्रग्स से लेकर घर में हथियार रखने और जेल जाने तक संजय कई विवादों में फंसे।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त-ऋषि कपूर का विवाद

इन्हीं में संजय दत्त से जुड़ा एक विवाद ऋषि कपूर के साथ भी रहा है। बता दें कि संजय अपने गर्लफ्रेंड टीना मुनीम को लेकर काफी पजेसिव थे और टीना को लेकर ऋषि से उनका विवाद हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

टीना मुनीम, संजय दत्त की पहली हीरोइन

1981 में आई फिल्म रॉकी से संजय दत्त डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी हीरोइन टीना मुनीम थीं फिल्म के दौरान दोनों में अफेयर हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त को हुआ था शक

टीना मुनीम, संजय दत्त से पहले ही डेब्यू कर चुकी थीं। वे ऋषि कपूर के साथ कुछ फिल्मों में नजर आईं। इसी बीच अफवाह उड़ी की टीना-ऋषि का अफेयर चल रहा है और इसी बात से संजय को शक हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

ऋषि कपूर को मारने घर पहुंचे थे संजय दत्त

कहा जाता है कि ऋषि कपूर का टीना मुनीम के साथ अफेयर की खबर सुनते ही संजय दत्त नशे में धुत्त चाकू लेकर ऋषि को मारने उनके घर तक पहुंच गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

नीतू सिंह ने किया था बीच बचाव

संजय दत्त को अपने दरवाजे की चौखट पर देखकर ऋषि कपूर-नीतू सिंह घबरा गए थे। फिर नीतू आगे आई और उन्होंने संजय की गलतफहमी दूर की और उन्हें रवाना किया था।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

संजय दत्त के करियर की बात करें तो हिट-फ्लॉप मूवीज दोनों उनके खाते में है। वहीं पिछले 5 साल में उन्होंने 12 फिल्मों की जिसमें से 9 तो महाडिजास्टर साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में

संजय दत्त आने वाले वक्त में कई फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी झोली में घुड़चढ़ी, बाप, डबल आईस्मार्ट, द राजा साब, केडी द डेविल, द गुड महाराजा, मास्टर-ब्लास्टर जैसी फिल्में हैं।

Image credits: instagram

5 साल 9 डिजास्टर फिर आई वो 3 मूवी, जिसने FLOP संजय दत्त को बनाया STAR

बेटी को लेकर चिंता में रणबीर कपूर की बहन, जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा?

'पापा मरे तो रोया नहीं था', झकझोर कर रख देगी रणबीर कपूर की यह कहानी

तैमूर की नैनी ने खोले करीना कपूर के घर के राज, जो बताया कर देगा हैरान