प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दी अच्छी-खासी शक्ल! लोग पहचान तक नहीं पा रहे
Hindi

प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ दी अच्छी-खासी शक्ल! लोग पहचान तक नहीं पा रहे

एक्ट्रेस रिमी सेन को पहचान पाना मुश्किल
Hindi

एक्ट्रेस रिमी सेन को पहचान पाना मुश्किल

एक्ट्रेस रिमी सेन की ताजा तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Image credits: Instagram
क्या रिमी सेन ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी?
Hindi

क्या रिमी सेन ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी?

एक Reddit यूजर ने रिमी सेन की तस्वीरें शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा है, "धूम, हंगामा और गोलमाल आदि फिल्मों के लिए प्रसिद्ध रिमी सेन की प्लास्टिक सर्जरी फेल हुई।"

Image credits: Instagram
प्लास्टिक सर्जरी के बाद अजीब लग रहीं रिमी सेन?
Hindi

प्लास्टिक सर्जरी के बाद अजीब लग रहीं रिमी सेन?

इसी पोस्ट की डिटेल में लिखा है,"हे भगवान! मैं हैरान हूं। हालिया प्लास्टिक सर्जरी के बाद रिमी सेन बेहद अजीब दिख रही हैं। कुछ महीने पहले तक उनकी तस्वीरें ठीक थीं।"

Image credits: Instagram
Hindi

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहचान में नहीं आ रहीं रिमी सेन

पोस्ट में अंत में लिखा गया है, "मैं हाल ही में गोलमाल देख रहा था और उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पहुंच गया। वे पहचान में नहीं आ रहीं। मैं हैरत में हूं।"

Image credits: Instagram
Hindi

रिमी सेन की तस्वीरों पर आ रहे ऐसे कमेंट

वायरल तस्वीरें देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "अमीर लोग अपनी समस्या खुद पैदा कर रहे। अच्छी-खासी सूरत बिगाड़ दी। ऐसा नहीं है कि वे फिल्मों में काम कर रही हैं और उन पर इसका प्रेशर था।"

Image credits: Instagram
Hindi

13 साल से फिल्मों से गायब हैं रिमी सेन

रिमी फिल्मों में पिछली बार 'शागिर्द' (2011) में दिखी थीं। उन्होंने 2016 में 'बुधिया सिंह' प्रोड्यूस की। वे 2015 में 'बिग बॉस 9' और 2016 में 'झलक दिखला जा 9' में दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram

कौन है वो बॉलीवुड विलेन, जिसने महज 5000 से बना ली करोड़ों की संपत्ति

आखिर कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं Shahrukh Khan के बच्चे, जानें

नीली आंखों वाली वो हसीना, जिसने अपनी 1 गलती से तबाह कर डाला पूरा करियर

किस एक्टर को मारने चाकू लेकर उसके घर पहुंच गए थे संजय दत्त और क्यों?