
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म 'अर्धनारी' का सीक्वल 'अर्धनारी 2' का भव्य ट्रेलर आज इंटर10 रंगीला पर रिलीज कर दिया गया है, जो थर्ड जेंडर की कहानी पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में यश कुमार, अवधेश मिश्रा के साथ मिल कर धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में यश कुमार का डबल रोल दर्शकों को देखने को मिल रहा है जबकि फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अवधेश मिश्रा भी शानदार ढंग से थर्ड जेंडर की भूमिका में दिखे हैं। इस फिल्म की कहानी प्रताड़ना और जुर्म के थीम से संदर्भित नजर आ रही है।
कथ्य और कथानक से समृद्ध 'अर्धनारी 2'
फिल्म 'अर्धनारी 2' के ट्रेलर को लेकर यश कुमार ने कहा कि "यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की तरह ही कथ्य और कथानक से समृद्ध है। फिल्म का निर्माण कमर्शियली हुआ है जिसका उद्देश्य भोजपुरी के दर्शकों को अगाध मनोरंजन देने का है। लेकिन साथ ही साथ हमने एक बार फिर से एक संदेशात्मक सिनेमा को पर्दे पर उतरने की कोशिश की है, जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर फिल्म का ट्रेलर आया है इसलिए हम मकर संक्रांति की भी तमाम दर्शकों को और भोजपुरी परिवार को शुभकामनाएं देते हैं।" उन्होंने कहा कि "वर्ष 2023 की तरह इस साल भी हम दर्शकों का अनलिमिटेड मनोरंजन अपनी फिल्मों के माध्यम से करते रहेंगे। यह हमारा वादा है। इसकी शुरुआत हमने 'अर्धनारी 2' के साथ कर दी है। भोजपुरिया ज्वार के दशकों से आग्रह होगा कि आप भी अपना प्यार उसने पिछले बरस की भांति ही बनाए रखें।"
एक्शन, इमोशन और भरपूर मनोरंजन लिए 'अर्धनारी 2'
अर्धनारी की अपार सफलता के बाद 'अर्धनारी 2' के निर्माण का फैसला हुआ था, जो अब मूर्त रूप में आ चुका है और यह फिल्म रिलीज होने को तैयार है। उससे पहले मकर संक्रांति के अवसर पर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसमें एक्शन इमोशन और भरपूर मनोरंजन देखने को मिल रहा है। रामा प्रसाद प्रोडक्शन और चंद्र वर्ष एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म 'अर्धनारी 2' के निर्माता अपूर्व मेड़तिया, रामा प्रसाद, मोनिका सिंह और चंद्रेश मेहता हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं।
'अर्धनारी 2' की स्टार कास्ट और क्रू मेम्बर्स
फिल्म में यश कुमार और अवधेश मिश्रा के साथ संजुक्ता रॉय, सुशील सिंह, सुबोध सेठ, राकेश बाबू, रोहित सिंह (मटरू), बालेश्वर सिंह, हीरा यादव, किरण निर्मल और रागिनी दुबे मुख्य भूमिका में हैं। कहानी, पटकथा एवं संवाद एस. के. चौहान का है। डी.ओ.पी समीर जहांगीर और संगीतकार मुन्ना दुबे हैं। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव, शेखर मधुर और मुन्ना दुबे व एक्शन इकबाल हुसैन के साथ कार्यकारी निर्माता जे.पी, एसोसिएट डायरेक्टर रत्नेश सिन्हा और कला निर्देशक अवधेश राय हैं। प्रचार डिज़ाइन नरसू हैं।
और पढ़ें…
फिर चर्चा में आई 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा, वजह बना वायरल MMS
ऋतिक रोशन की FIGHTER के 9 मोमेंट, जो खड़े कर देते हैं रोंगटे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।