अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले गाने से भगवान का स्वागत, आते ही हो गया वायरल

Published : Jan 12, 2024, 08:17 PM IST
Swagat Karo Shree Ram Ka Ram Bhajan

सार

अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है। इस बीच भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर राकेश मिश्रा ने भगवान राम के स्वागत में एक गाना रिलीज किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर में लोग उनके आगमन की खुशी में सराबोर हैं। इससे अछूता भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर राकेश मिश्रा भी नहीं है, क्योंकि जब उन्होंने भगवान श्री राम के स्वागत में अपना नया गाना रिलीज किया तो वह देखते ही देखते वायरल हो गया। राकेश मिश्रा के नए गाने का नाम है "स्वागत करो श्री राम का", जो राकेश मिश्रा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने के जरिए राकेश मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब अयोध्या नगरी फिर से राम का धाम बन गई है।

राकेश मिश्रा ने व्यक्त किया प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी का आभार

राम भजन "स्वागत करो श्री राम का" लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि" यह गाना आम जनमानस में भगवान श्री राम के आगमन पर पुलकित करने वाला है। अयोध्या नगरी अब भगवान श्री राम के आगमन से फिर से जगमगाने लगी है।" उन्होंने कहा कि "भगवान राम की वापसी पर मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिनके प्रयासों से मंदिर का निर्माण संभव हो सका और करोड़ों राम भक्तों की इच्छाएं पूरी हुई और देश एक बार फिर से राम में हो गया है। यही वजह है कि हमने अपना यह गाना रिलीज किया है और आम जनमानस से भगवान श्री राम के स्वागत को आग्रह किया है।"

सनातन धर्म को मानने वालों के लिए राम की महिमा अपरंपार: राकेश मिश्रा

राकेश मिश्रा ने आगे कहा कि "सनातन और हिंदू धर्म के मानने वालों के लिए भगवान राम की महिमा अपरंपार है। हम तमाम भक्त जनों से आग्रह करेंगे कि आप हमारे इस गाने को खूब वायरल करें और आप इस पर अपना रील बनाकर भी पोस्ट करें। गीतकार आजाद सिंह और संगीतकार विशाल सिंह हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कांसेप्ट संग्राम सिंह हैं।

और पढ़ें…

कौन है ये 29 साल का यूट्यूबर, जिसने दिल्ली में खरीदा 11 करोड़ का बंगला?

कौन थी यह 24 साल की पोर्न स्टार, जिसकी लाश घर में पड़ी मिली

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री