राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मनोज तिवारी लाए राम भजन, रिलीज होते ही हो गया वायरल

Published : Jan 10, 2024, 09:08 PM ISTUpdated : Jan 11, 2024, 12:08 PM IST
Ram Ke The Ram Ke Hai Ram Ke Rahenge Manoj Tiwari Song

सार

सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गाने को लेकर कहा, "भगवान राम की महिमा अलौकिक है और उनके आगमन से पूरा देश हर्षित है। ऐसे में हमारा यह गाना सभी राम भक्तों के लिए है । उम्मीद है सभी को यह पसंद आएगा।"

एंटरटेनमेंट डेस्क. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को अब महज 10 दिन बचे हैं, उससे पहले भाजपा सांसद और सिंगर - एक्टर मनोज तिवारी का भगवान राम को समर्पित एक गाना 'राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे' रिलीज हुआ है। यह गाना भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को दर्शता है और वे इस पर खूब गौरवान्वित भी हैं। इस गाने के जरिए मनोज तिवारी ने शीतल पांडे और अमित ढुल के साथ मिलकर गाया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी तीनों की उपस्थिति शानदार नज़र आ रही है। साथ ही इस गाने के बैक ग्राउंड में भगवान राम की छवि इनके भक्तिमय गाने में चार चांद लगाने वाली है।

यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत: मनोज तिवारी

मनोज तिवारी, शीतल पांडे और अमित ढुल का राम भजन 'राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे' ढुल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो ढुल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि "यह सच है कि हम सभी राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। हमें इस पर गर्व है। हम इस बात से भी गौरवान्वित हैं कि सनातन धर्म और रामचरितमानस की परम्परा से आते हैं। यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्ध विरासत है, जिसको अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाकर आकर देने का काम देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी ने किया है।"

लंबे समय बाद कोई गाना लेकर आ रहे मनोज तिवारी

बता दें कि बड़े लंबे समय बाद मनोज तिवारी कोई गाना लेकर आ रहे हैं, जिसका उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। वहीं, भगवान श्री राम को लेकर बनने वाला यह अबतक का सबसे अनूठा गाना है, जो तेजी से लोगों के बीच में वायरल हो रहा है। गाना 'राम के थे राम के हैं राम के रहेंगे' को मनोज तिवारी, शीतल पांडे और अमित ढुल ने जहां अपनी आवाज दी है। वहीं इसके गीतकार अमित ढुल हैं और संगीतकार आर के क्रू हैं, पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। जीत घनघस द्वारा इस गाने के वीडियो को निर्देशित किया गया है।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार की सबसे महंगी फिल्म, जिसके डिजास्टर होने पर वो खूब रोए थे

कितनी पढ़ी-लिखी हैं '12वीं फेल' की श्रद्धा जोशी?

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री